नशीली सिरप और टेबलेट बेचते युवक पकड़ा गया, दवा दुकान संचालक पर भी की गई कार्रवाई

दुर्ग (चिन्तक)। मोहन नगर थाना पुलिस ने नशीली सिरप और गोलियां बेचने वाले दो युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से नशीली सिरप एवं टेबलेट कीमती 15636 रुपए जब्त की गई है।
जानकारी के अनुसार पुलिस टीम को विशेष सूत्रों से पता चला कि नितेश सिंह पिता बाबू नाथ सिंह, निवासी खुर्सीपार भिलाई स्टेशन रोड दुर्ग से नशीली दवाई अवैध रूप से परिवहन कर ले जा रहा है। सूचना पर गठित टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुये नितेश सिंह को राजेन्द्र प्रसाद चौक दुर्ग में घेराबंदी कर पकड़ा गया।

तलाशी लेने पर प्रतिबंधित नशीली सिरप कुल 23 नग बॉटल कीमती 4048 रूपये मिला जिसे पुलिस ने अपने कब्जे में लिया।नितेश सिंह से जब्त नशीली दवाई के संबंध में पूछताछ करने पर देवा भगत फार्मेसी स्टेशन रोड दुर्ग से खरीदना बताया। आरोपी नितेश के बताये जाने पर टीम द्वारा मौके पर औषधी निरीक्षक दुर्गेश्वारी साहू को बुलाया गया।

जानकारी के अनुसार पुलिस टीम को विशेष सूत्रों से पता चला कि नितेश सिंह पिता बाबू नाथ सिंह, निवासी खुर्सीपार भिलाई स्टेशन रोड दुर्ग से नशीली दवाई अवैध रूप से परिवहन कर ले जा रहा है। सूचना पर गठित टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुये नितेश सिंह को राजेन्द्र प्रसाद चौक दुर्ग में घेराबंदी कर पकड़ा गया। तलाशी लेने पर प्रतिबंधित नशीली सिरप कुल 23 नग बॉटल कीमती 4048 रूपये मिला जिसे पुलिस ने अपने कब्जे में लिया। नितेश सिंह से जब्त नशीली दवाई के संबंध में पूछताछ करने पर देवा भगत फार्मेसी स्टेशन रोड दुर्ग से खरीदना बताया। आरोपी नितेश के बताये जाने पर टीम द्वारा मौके पर औषधी निरीक्षक दुर्गेश्वारी साहू को बुलाया गया।

जिनकी उपस्थिति में भगत फार्मेसी स्टेशन रोड दुर्ग में रेड कार्यवाही की गई रेड कार्यवाही पर प्रतिबंधित नशीली सिरप एवं टेबलेट सीरप कुल 13 नग बॉटल कीमती 2275 रूपये, सीरप कुल 20 नग बॉटल कीमती 3900 रूपये, 0-5 रूत्र कुल 30 नग टेबलेट कीमती 73 रूपये, टेबलेट कुल 68 नग कीमती 612 रूपये, टेबलेट कुल 30 नग एवं -100 टेबलेट कुल 20 नग कीमती 678 रूपये एवं बिक्री रकम 4050 रूपये जुमला कीमती 15636 रूपय को देवा भगत फार्मेसी के संचालक अजय देवांगन से जब्त किया गया है। आरोपी के फार्मेसी लाइसेंस निरस्त करने की कार्यवाही हेतु प्रतिवेदन भेजा जा रहा है।

 

रीसेंट पोस्ट्स