मुठभेड़ में सी-60 कमांडों की हत्या में शामिल दो ईनामी नक्सली गिरफ्तार

12

राजनांदगांव। महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले में माहभर पहले हुई मुठभेड़ में सी-60 कमांडों की हत्या में शामिल दो ईनामी नक्सलियों को पुलिस व सुरक्षा बलों की टीम ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार नक्सलियों पर कुल 8 लाख रुपए का ईनाम घोषित है।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार नक्सलियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के दौरान 5 मार्च को उप विभाग भामरागढ़ क्षेत्र के आरेवाड़ा जंगल परिसर में दो व्यक्ति संदिग्ध अवस्था में घूम रहे थे। सर्चिंग के दौरान सुरक्षा बलों ने घेराबंदी कर उन्हें हिरासत में लिया। गिरफ्तार किए गए नक्सलियों के नाम केलु पांडू मडकाम उर्फ दोलवा (26 वर्ष) निवासी ग्राम मुरकुम पोस्ट तर्रेम तहसील उसुर जिला बीजापुर छत्तीसगढ़ तथा रमा दोहे कोरचा उर्फ डुममी (32 वर्ष) निवासी ग्राम मंडरी तहसील एटापल्ली जिला गढ़चिरौली बताया जाता है।

सूत्रों का कहना है कि गिरफ्तार किए गए दोनों नक्सली 11 फरवरी 2025 को दिरंगी फूलनार जंगल परिसर में हुई पुलिस नक्सली मुठभेड़ की घटना में शामिल थे। इस मुठभेड़ में सी-60 कमांडो बल का एक जवान शहीद हो गया था।