CG BREAKING NEWS: तीन साल की मासूम भतीजी की निर्मम हत्या, आरोपी चाचा गिरफ्तार

crime

जशपुर। एक सगे चाचा ने अपनी तीन साल की मासूम भतीजी की निर्मम हत्या कर दी। आरोपी ने बच्ची का सिर धड़ से अलग कर उसकी बलि चढ़ा दी और शव को चूल्हे में झोंक दिया। इस भयावह घटना के बाद पूरे गांव में सनसनी फैल गई है। पुलिस ने आरोपी चाचा को गिरफ्तार कर लिया है और शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है। घटना में आरोपी की पहचान रामप्रसाद नाग (35 वर्ष) के रूप में हुई है, जो छातासराई पंचायत का निवासी है।

उसने अपने छोटे भाई राजाराम नाग की तीन साल की बेटी खुशी की सिर काटकर बलि दे दी। बताया जा रहा है कि आरोपी की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी और उसका अपने भाई से पहले से विवाद चल रहा था। हालांकि, गांव में इस घटना को तंत्र-मंत्र और अंधविश्वास से भी जोड़कर देखा जा रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि आरोपी के संपर्क में कोई तांत्रिक या जादू-टोना करने वाला व्यक्ति आया होगा, जिसने उसे नरबलि देने के लिए उकसाया।

घटना की सूचना मिलते ही बागबहार पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि हत्या के बाद आरोपी ने बच्ची के कटे हुए सिर को घर में बने पूजा चूल्हे पर रखकर तंत्र-मंत्र करना शुरू कर दिया था। यही नहीं, घटना के दिन वह अपने बच्चों को भी खोज रहा था। आशंका जताई जा रही है कि वह अपने ही बच्चों की भी बलि देने की योजना बना रहा था।