CG NEWS : केवॉयसी के बहाने 188 ग्रामीणों के नाम सीम खरीद कर धोखाधड़ी, कंपनी का मैनेजर गिरफ्तार

कांकेर। मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 06.03.2025 को प्रार्थी सोमेंद्र सिंह थाना कांकेर में सहायक उप निरीक्षक के पद पर पदस्थ है कि आज दिनांक 06.03.2025 को सायबर सेल कांकेर के प्रभारी निरीक्षक प्रेमप्रकाश अवधिया द्वारा वैधानिक कार्यवाही हेतु सायबर सेल से जांच प्रतिवेदन लाकर प्रस्तुत किया।
पुलिस महानिरीक्षक (एसआईबी सीसीटी एनएस/ सायबर क्राईम) पुलिस मुख्यालय नवा रायपुर का पत्र क्रमांक-पुमु/पुमनि/ पीए/07/2025 दिनांक 06.02.2025 के परिपालन में फर्जी तरीके से मोबाईल नंबर जारी कर धोखाधड़ी करने वाले प्वाइंट ऑफ. सेल के जांच हेतु सायबर सेल को निर्देशित किया गया था कि जांच के दौरान आरोपी उत्कर्ष मिश्रा पिता सुशील मिश्रा उम्र 25 साल निवासी फलेंद्र स्टोर्स मांझापारा कांकेर के द्वारा आसपास के ग्रामीणों के 188 सिम आईडिया कंपनी से फर्जी तरीके से जारी किया गया है
जिस पर अपराध धारा 318 (2), 338,336 (3), 318(4), 340(2) बीएनएस, का घटित करना पाये जाने से आरोपी उत्कर्ष मिश्रा पिता सुशील मिश्रा के विरूद्ध थाना कांकेर में अप.क्र. 76/25 धारा-318 (2), 338,336 (3), 318(4), 340(2) बीएनएस पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया विवेचना के दौरान उ.म.नि./वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आई.के.एलेसेला (भा.पु.से.) उ.ब.कांकेर के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दिनेश सिन्हा एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस कांकेर मोहसीन खान के मार्गदर्शन में थाना कांकेर एवं सायबर सेल से टीम गठित कर आरोपी उत्कर्ष के पता साजी हेतु सायबर सेल से सीडीआर,कैफ एवं लोकेशन की जानकारी प्राप्त कर तत्काल टीम रवाना कर आरोपी उत्कर्ष मिश्रा का लोकेशन सेन चैंक के पास पता चलने से आरोपी उत्कर्ष मिश्रा को घेराबंदी कर गिरफ्तार किया गया है। जिसे न्यायालय के समक्ष पेश किया जाता है।