भारत ऑस्ट्रेलिया मैच में सट्टा खिला रहे दो सटोरिये गिरफ्तार

रायपुर । राजधानी के थाना डीडी नगर पुलिस तथा एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट ने रोहिणीपुरम तालाब पास महंगी लग्जरी चार पहिया वाहन में सवार होकर भारत-आस्टे्रलिया के मैच में ऑन लाईन सट्टा का संचालन कर रहे दो आरोपियो को गिरफ्तार किया है तथा उनके पास से 01 नग आईफोन, 01 नग वीवो कम्पनी का मोबाईल फ ोन, जगुवार कार क्रमांक सी.जी.04/एम./0008 तथा नगदी रकम 2 लाख रूपये जप्त किया है। मामाले में आरोपियों के खिलाफ धारा 7 छ.ग. जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 का अपराध पंजीबद्ध किया गया है।

मिली जानकारी के अनुसार दिनांक 04.03.25 को एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट की टीम को सूचना प्राप्त हुई कि थाना डी.डी.नगर क्षेत्रांतर्गत रोहिणीपुरम तालाब के पास चार पहिया वाहन में सवार व्यक्ति ऑनलाईन स्ट्टा संचालित कर रहे है। जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना डी.डी.नगर पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा उक्त स्थान जाकर मुखबीर द्वारा बताये वाहन को चिन्हांकित किया गया।
वाहन के पास जाकर देखने पर वाहन के अंदर 02 व्यक्ति सवार थे, जिनसे पूछताछ करने पर उन्होंने अपना नाम सौरभ जैन निवासी

सेक्टर 01 हनुमान मंदिर गली गोल चौक के पास थाना डी.डी.नगर रायपुर एवं विकास कुमार अग्रवाल निवासी गुढियारी, उमा डेयरी के पास मकान नंबर 590 लक्ष्मी निवास थाना गुढियारी रायपुर होना बताया गया।
टीम के सदस्यों द्वारा उनके पास रखें मोबाईल फोन को चेक करने पर उनके द्वारा भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के चैम्पियन्स ट्रॉफी मैच के दौरान मोबाईल फ ोन में वेबसाईड में आई.डी.लेकर ऑन लाईन सट्टा संचालित करना पाया गया।

जिस पर आरोपी सौरभ जैन एवं विकास कुमार अग्रवाल को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 01 नग आईफ ोन, 01 नग वीवो कम्पनी का मोबाईल फोन, जेगुवार कार क्रमांक सी.जी.04/ एम./ 0008 तथा नगदी रकम 2 लाख रूपये जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध धारा 7 छ.ग. जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपियों के विरूद्ध कार्यवाही किया गया है।