ड्राइवर की पेड़ पर लटकी मिली लाश, जांच में जुटी पुलिस

सरगुजा जिले में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां डायल 112 में तैनात चालक का शव जंगल में पेड़ से झूलता हुआ मिला है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और जांच में जुटी हुई है.

यह मामला गांधीनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत मेनड्रा खुर्द का है. मृतक की पहचान ललित नारायण सिंह उर्फ पप्पू के रूप में हुई है, जो अंबिकापुर शहर के तुरापानी इलाके का निवासी था. शुरुआती जानकारी के अनुसार, मृतक ने अज्ञात कारणों से फ ांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.

यह घटना कल दोपहर की बताई जा रही है। ललित नारायण सिंह गांधीनगर थाना क्षेत्र के डायल 112 वाहन में चालक के रूप में कार्यरत था. फि लहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है.