दुर्ग एसपी ने प्रधान आरक्षक सहित तीन पुलिस कर्मी को किया सस्पेंड

भिलाई। दुर्ग एसपी जितेन्द्र शुक्ला ने मंगलवार को लापरवाह पुलिस कर्मियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। एसपी जितेन्द्र शुक्ला ने एसीसीयू के प्रधान आरक्षक व एक आरक्षक तथा जामुल थाने में पदस्थ आरक्षक को सस्पेंड कर दिया है। तीनों पुलिस कर्मियों के खिलाफ कदाचरण की शिकायत पाई गई।
एसपी जितेन्द्र शुक्ला ने एसीसीयू के प्रधान आरक्षक शगीर अहमद खान व आरक्षक अजय गहलोत तथा जामुल थाने में पदस्थ आरक्षक तरूण देशलहरे को सस्पेंड किया है।
जारी आदेश के अनुसार एसीसीयू के तैनात प्रधान आरक्षक शगीर अहमद खांन एवं आरक्षक अजय गहलोत के द्वारा एनडीपीएस के प्रकरण में गंभीर कदाचरण प्रदर्शित किया गया। इसके कारण इन्हें 11 मार्च 2025 की दोपहर को निलंबित कर रक्षित केन्द्र दुर्ग में सम्बद्ध किया गया।
इसी प्रकार आरक्षक तरूण देशलहरे पर 8 मार्च को उतई निवासी प्रार्थिया पायल ने अभद्र व्यवहार कर मारपीट की शिकायत की थी। इस मामले में जामुल थाने में धारा 296, 115(2), 351(2) बीएनएस पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। इस वजह से आरक्षक तरूण देशलहरे को भी निलंबित कर रक्षित केन्द्र से संबंद्ध किया गया। निलंबन अवधि में प्रधान आरक्षक शगीर अहमद खान, आरक्षक अजय गहलोत व आरक्षक तरूण देशलहरे को नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी।