सीएम साय आज रहेंगे अपने गृह जिला जशपुर में,कल मनाएंगे होली, होलिका दहन मुहूर्त रात 10.44 बजे के बाद

रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज अपने गृह जिले जशपुर के दौरे पर जाएंगे. वे शाम 4 बजे रायपुर हेलीपैड से प्रस्थान कर जशपुर के बगिया हेलीपैड पहुंचेंगे. मुख्यमंत्री साय कल अपने निज निवास ग्राम बगिया में होली का पर्व मनाएंगे. वे अपने परिवार और क्षेत्रवासियों के साथ रंगों के इस त्योहार का आनंद लेंगे.
श्रीजगद्गुरु शंकराचार्य स्वरूपानंद सरस्वती आश्रम बोरियाकला के प्रधान दंडी स्वामी एवं ज्योतिषाचार्य ब्रह्मचारी डॉ. इंदुभवानंद ने बताया कि होलिका दहन फाल्गुन शुक्ल चतुर्दशी गुरुवार, 13 मार्च को रात्रि 10:44 बजे के बाद ही करना चाहिए.