CG BREAKING NEWS- दर्दनाक हादसा : तेज रफ्तार राइडर्स की दो बाइक से टक्कर, भिलाई के दो युवकों के साथ मासूम की मौत, 5 घायल

बालोद। छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में धमतरी मुख्य मार्ग पर शुक्रवार सुबह बड़ा हादसा हो गया। हादसे में एक दो साल के मासूम के साथ तीन लोगों की मौत हो गई। हादसे में बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई जो भिलाई के रहने वाले थे। वहीं हादसे में 4 लोग घायल भी हैं। जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि भिलाई के बाइक सवार युवक बाइक राइडिंग पर थे और काफी तेज रफ्तार से बाइक चला रहे थे।
मिली जानकारी के अनुसार हादसा शुक्रवार सुबह करीब 9:30 बजे की है। भिलाई से राइडर्स 3 बाइक से केशकाल के लिए निकले थे। इस दौरान बरही निवासी अक्षय कुमार यादव (27), पत्नी खिलेश्वरी यादव (25) और डेढ़ साल की बेटी दीक्षा के साथ नसबंदी ऑपरेशन के लिए जिला अस्पताल बालोद के निकले थे। सांकरा गांव के पास राइडर्स की बाइक सवार दंपति के बीच आमने-सामने टक्कर हो गई। इसके बाद पीछे से आ रही बाइक भी अनकंट्रोल होकर टकरा गई। हादसे में दो बाइक सवार व मासूम की मौत हो गई।
बताया जा रहा है कि भिलाई के बाइक सवार इतनी तेज रफ्तार में थे कि हादसे के बाद एक युवक उछलकर डिवाइडर के दूसरी ओर जा गिरा, जबकि दूसरे का सिर सड़क पर टकराने से फट गया। हादसे का कारण भी भिलाई के बाइकर्स की लापरवाही को बताया जा रहा है। हादसे में मृत युवकों की पहचान हासिर शैय्यद (25) और आनंद कुमार (27) के रूप में हुई है। दोनों भिलाई पावर हाउस क्षेत्र के रहने वाले बताए जा रहे हैं। वहीं हादसे में सेक्टर-2 निवासी जतिन, सेक्टर-8 निवासी रोहन पारिजात, अक्षय कुमार यादव (27) और उसकी पत्नी खिलेश्वरी यादव (25) घायल हो गई हैं। इन्हें अस्ताल में भर्ती कराया गया है।