मुट्ठीभर बजट में ब्लॉकबस्टर हुई THRILLER फिल्म, अब OTT पर बजा मूवी का डंका

नई दिल्ली| ओटीटी पर इन दिनों एक लो बजट फिल्म ने गर्दा उड़ा दिया है. दमदार कहानी लोगों के दिलों को जीत रही है. आईएमडीबी पर भी फिल्म को तगड़ी रेटिंग मिली है. थिएटर्स के बाद अब ओटीटी पर भी फिल्म को खूब प्यार मिल रहा है. हम जिस फिल्म की बात कर रहे हैं उसका नाम है ‘ऑफिसर ऑन ड्यूटी’.

‘ऑफिसर ऑन ड्यूटी’ मलयालम भाषा में बनी एक क्राइम-थ्रिलर फिल्म है. सिनेमाघरों में यह मूवी 20 फरवरी, 2025 को रिलीज हुई थी. इसमें कुंचाको बोबन ने लीड रोल निभाया है. वह पुलिस अफसर के किरदार में नजर आते हैं. उनके अलावा विशाक नायर, जगदीश और प्रियामणि अहम किरदारों में हैं.

फिल्म की कहानी पुलिस अधिकारी हरिशंकर के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसे कुंचाको बोबन ने निभाया है. हरी एक तेज-तर्रार पुलिसवाला है, जिसे डिप्टी सुपरिंटेंडेंट ऑफ पुलिस पद से डिमोट कर दिया जाता है. उसे केरल के अलुवा पुलिस स्टेशन में स्टेशन हाउस ऑफिसर के रूप में पोस्टिंग मिलती है|

इसकी कहानी तब शुरू होती है, जब कर्नाटक पुलिस के इंस्पेक्टर जोसेफ की घर में मौत हो जाती है, जिसे आत्महत्या का रूप दिया जाता है. आठ महीने बाद हरिशंकर के पास नकली सोने के गहनों के एक छोटा- सा केस आता है, लेकिन जैसे-जैसे वह जांच की गहराई में जाता है, उसे बड़े नेटवर्क का पता चलता है, जिसमें ड्रग तस्करी और सेक्स रैकेट शामिल हैं|

इस केस की जांच हरिशंकर को खतरनाक मोड़ों पर ले जाती है, जहां उसकी जान और करियर दोनों दांव पर लग जाते हैं. इसमें न सिर्फ जबरदस्त सस्पेंस है, बल्कि एक्शन और थ्रिल का भी तड़का लगाया गया है. ‘ऑफिसर ऑन ड्यूटी’ की खासियत है कि इसमें पहले मिनट से ही सस्पेंस शुरू हो जाता है|

20 मार्च, 2025 को ‘ऑफिसर ऑन ड्यूटी’ ओटीटी पर रिलीज हुई है. इसने नेटफ्लिक्स पर दस्तक देते ही ट्रेंडिंग लिस्ट पर कब्जा कर लिया है. फिलहाल ये मूवी देश की टॉप 10 लिस्ट में दूसरे नंबर पर ट्रेंड कर रही है. इससे पहले यह पहले नंबर पर थी. अभी पहले नंबर ‘ड्रैगन’ फिल्म है|
ऑफिसर ऑन ड्यूटी’ बहुत कम लागत में बनकर तैयार हो गई थी. इसका बजट जानकर हैरानी होगी. आईएमडीबी की रिपोर्ट के मुताबिक, यह फिल्म 13 करोड़ रुपये की लागत में बनी थी. इसने भारत में 30.74 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था. दुनियाभर में 52.75 करोड़ रुपये की कमाई के साथ फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई.
कुंचाको बोबन की ‘ऑफिसर ऑन ड्यूटी’ का डायरेक्शन जीतू अशरफ ने किया है. इसकी कहानी शाही कबीर ने लिखी है. आईएमडीबी पर भी फिल्म को जबरदस्त रेटिंग मिली है. यह फिल्म सिर्फ 2 घंटे 14 मिनट की है. वीकेंड पर आप इस मूवी का लुत्फ घर पर आराम से बैठकर हिंदी भाषा में उठा सकते हैं|