बेकार समझकर फेंक न दें प्याज के छिलके, बालों के लिए हैं वरदान, फायदे जान हो जाएंगे हैरान

onion peel 1

Pyaz Ke Chilke Ke Fayde: हर किसी के घर में प्याज का प्रयोग किया जाता है. लोग प्याज के छिलके को कूड़ेदान में फेंक देते हैं. बालों को काला करने के लिए प्याज के छिलके बहुत कारगर साबित होते हैं. इसके नियमित उपयोग से न केवल बाल काले हो सकते हैं, बल्कि वे मजबूत और स्वस्थ भी रहेंगे. प्याज का रस एलोपीसिया, स्कैल्प में खुजली, रुखापन, हेयर फॉल कंट्रोल, डैंड्रफ, सफेद बाल को रोकने कारगर होता है.

प्याज खाना शरीर के लिए बेहद फायदेमंद होता है. ठीक उसी तरह से प्याज छिलके बालों के लिए भी काफी हेल्दी माने जाते हैं.

प्याज का रस लगाने से बालों की कई समस्याएं दूर हो सकती हैं. बालों की समस्याएं इन दिनों अधिकतर लोगों को परेशान कर रही हैं. प्याज का रस आपके बालों के लिए बेहद लाभकारी हो सकता है.

महिलाओं और पुरुषों में हेयर फॉल के कई कारण होते हैं. वहीं ज्यादातर लोग एंड्रोजेनेटिक एलोपेसिया यानी वंशानुगत स्थिति के कारण बाल झड़ने की समस्या का शिकार हो जाते हैं. प्याज का रस एलोपीसिया, स्कैल्प में खुजली, रुखापन, हेयर फॉल कंट्रोल, डैंड्रफ, सफेद बाल और नए बालों की तेज ग्रोथ में भी मददगार हो सकता है|

पहले बालों के सफेद होने की शुरुआत बुढ़ापे में होती थी. लेकिन अब कम उम्र के लोग भी सफेद बालों से परेशान रहते हैं. इसका कारण पोषण की कमी है. ऐसे में सफेद बालों को काला करने के लिए प्याज के छिलके का उपयोग बहुत प्रभावी माना जाता है. प्याज के छिलके में कई महत्वपूर्ण पोषक तत्व होते हैं, जो बालों को काला करने और उन्हें मजबूत बनाने में मदद कर सकते हैं|

प्याज का छिलका और दही को पीस लें. इस पेस्ट को अपने बालों पर लगाएं और 30-40 मिनट तक लगाने के बाद बालों को अच्छी तरीके से धो लें|