RTE के तहत निजी स्कूलों में प्रवेश प्रक्रिया शुरू, 31 मार्च तक ऑनलाइन आवेदन

rte

रायपुर। शिक्षा के अधिकार (आरटीई) अधिनियम के तहत निजी स्कूलों में निशुल्क प्रवेश की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इस वर्ष प्रदेश के 6,744 निजी स्कूलों में कुल 50,413 सीटों पर दाखिला दिया जाएगा।

ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 31 मार्च निर्धारित की गई है, जबकि 25 अप्रैल तक नोडल अधिकारी दस्तावेजों की जांच करेंगे। 1 और 2 मई को लॉटरी के माध्यम से सीटों का आवंटन किया जाएगा, और 5 से 30 मई तक छात्रों के प्रवेश की प्रक्रिया चलेगी। यदि सीटें खाली रहती हैं, तो दूसरे चरण में पुन: आवेदन प्रक्रिया शुरू होगी। इच्छुक अभिभावक शिक्षा विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।