युवक को सट्टे की लत ने बना दिया लूटेरा, हुआ गिरफ्तार

दुर्ग। जिले के नेवई थाना क्षेत्र में एक लड़की के गले में चाकू टिकाकर मां से लूटपाट करने वाला आरोपी पकड़ा गया है। आरोपी ने बताया कि उसे सट्टा खेलने की लत लग गई थी। इसे पूरा करने के लिए उसने लूट की वारदात को अंजाम दिया।

बता दें कि बीते 18 मार्च की रात भिलाई में बालोद में पीएचई विभाग में पदस्थ इंजीनियर सुमन साहू के साथ लूटपाट हुई थी। एक नकाबपोश आरोपी ने गार्डन से लौटते समय उनकी बेटी के गले पर चाकू अड़ाकर उनसे सोने की चेन, अंगूठी और 1 जोड़ी सोने की बाली लूटा और फ रार हो गया था।

उप पुलिस अधीक्षक (क्राइम) अजय सिंह ने बताया कि शिकायत मिलते ही उन्होंने मामला दर्ज कर नेवई थाना प्रभारी राहुल बंसल के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित करके काम किया। टीम ने ना सिर्फ घटना स्थल का निरीक्षण किया, बल्कि आसपास लगे 500 से अधिक सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगाला। आसपास दुकान, बाजार के लोगों से घटना के संबंध में पूछताछ की। पतासाजी के दौरान सीसीटीवी में दिख रहे संदेही के हुलिये के आधार आरोपी की तलाश शुरू की। इसी दौरान उनके मुखबिर ने उन्हें बताया कि ऐसे ही एक युवक के पास सफेद रंग की स्कूटी है। टीम ने तत्काल घेराबंदी कर संदेही अर्पित साहू (26 वर्ष) निवासी प्रगति नगर रिसाली को पकड़ा गया। पूछताछ करने पर उसने अपना अपराध स्वीकार कर लिया।

रीसेंट पोस्ट्स