किसानों एवं पशुपालकों के लिए वरदान साबित हो रही गोधन न्याय योजना
उत्तर बस्तर कांकेर : राज्य सरकार द्वारा ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करने एवं गाय पालन तथा पशुपालन को बढ़ावा देने के लिए ‘गोधन न्याय योजना’ शुरूआत की गई है। यह योजना किसानों एवं पशुपालकों के लिए वरदान साबित हो रही है। सरकार की ‘गोधन न्याय योजना’ अंतर्गत विकासखंड दुर्गूकोंदल के ग्राम पंचायत भंडारडिगी के आश्रित ग्राम डांगरा में गौठान समिति के द्वारा प्रतिदिन 2 रूपये प्रति किलो की दर से गोबर खरीदी किया जा रहा है। गौठान समिति के अध्यक्ष अशोक कुमार नरेटी ने बताया कि ग्राम के गौठान में किसान एवं पशुपालक प्रतिदिन गोबर बेचने पहुंच रहे हैं और अपनी आर्थिक स्थिति को मजबूत कर रहे हैं। समिति द्वारा अब तक 1100 क्विंटल गोबर की खरीदी की जा चुकी है। गौठान समिति के अध्यक्ष एवं सदस्यों द्वारा ग्रामीणों एवं पशुपालकों से प्रतिदिन गोठान में 2 रूपये प्रति किलो की दर से गोबर खरीदी की जा रही है, साथ ही साथ अपनी आय में वृद्धि कर शासन इस महत्वाकांक्षी योजना का लाभ उठा रहे हैं। प्रदेश सरकार की ‘गोधन न्याय योजना’ जिले के पशुपालकों एवं किसानों में काफी उत्साह देखा जा रहा है।