BREAKING NEWS: पूर्व सीएम भूपेश व विधायक देवेन्द्र के यहां सीबीआई रेड, जांच के दायरे में पांच पुलिस अफसर

विधायक देवेन्द्र यादव के निवास के बाहर लगी भीड़

दुर्ग। छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल व भिलाई नगर विधायक देवेन्द्र यादव के घर पर बुधवार की सुबह सीबीआई ने दबिश दी। सीबीआई की टीम जांच करने पहुंची तो हड़कंप मच गया। जैसे ही समर्थकों को इसकी जानकारी हुई वे पूर्व सीएम निवास व विधायक देवेन्द्र के निवास पर पहुंचने लगे। यही नहीं सीबीआई ने पांच पुलिस अफसरों सहित दो सिपाहयों के घर पर रेड की है। बताया जा रहा है कि यह पूरा मामला महादेव सट्टा एप के लेनदेन से जुड़ा हुआ है। लगभग 6,000 करोड़ रुपए के महादेव एप घोटाले की बात कही जा रही है।

मिली जानकारी के अनुसार बुधवार की सुबह सीबीआई की अलग अलग टीमों ने भिलाई व रायपुर में दबिश दी। पूर्व सीएम भूपेश बघेल के भिलाई व रायपुर स्थित निवास के साथ ही विधायक देवेन्द्र यादव के निवास भी पर भी पहुंची। इसके साथ ही पांच आईपीएस अभिषेक पल्लव, एएसपी संजय ध्रुव, आईपीएस आरिफ शेख, आईपीएस आनंद छाबड़ा व आईपीएस प्रशांत अग्रवाल सहित दो सिपाही नकुल व सहदेव के घर भी सीबीआई ने छापा मारा है। सभी छापों के पीछे महादेव ऐप से जुडे़ लेनदेन का है।

पूर्व सीएम भूपेश के निवास के बाहर सीबीआई की गाड़ियां

एएसपी अभिषेक माहेश्वरी का घर सील
सीबीआई की टीम ने पूर्ववर्ती सरकार में रायपुर क्राइम एएसपी रहे अभिषेक माहेश्वरी के निवास को सील कर दिया है। बताया जा रहा है कि जब टीम अभिषेक माहेश्वरी के घर पहुंची तो वहां कोई नहीं था। सीबीआई ने घर को बाहर से सील कर दिया। इसके अलावा सीबीआई की टीम पूर्व सीएम के ओएसडी रहे मनीष बंछोर के घर पर सीबीआई ने रेड की है। साथ ही आईएएस अनिल टूटेजा, केपीएस ग्रुप के निशांत त्रिपाठी के निवास पर सीबीआई रेड की है। सीबीआई की टीम पूर्व सीएम की उप सचिव रही सौम्या चौरसिया के सूर्या रेसीडेंसी भिलाई स्थित निवास पर भी सीबीआई की टीम पहुंची है। यहां सौम्या चौरसिया के पति व मां से पूछताछ की जा रही है। सौम्या चौरसिया पहले से ही भ्रष्टाचार के मामलों में जेल में बंद है। सभी जगह फिलहाल जांच की जा रही है।

10 से ज्यादा टीमों ने की रेड
बताया जा रहा है कि सीबीआई की 10 से ज्यादा टीमें बुधवार तड़के रायपुर से निकली।  एक टीम रायपुर स्थित भूपेश बघेल के घर पहुंची। इसके बाद बाकी टीमें भूपेश बघेल के भिलाई तीन पदुम नगर स्थित घर, विधायक देवेंद्र यादव के सेक्टर 5 स्थित निवास पहुंची। इसके साथ ही आईपीएस अभिषेक पल्लव के सेक्टर 9 स्थित बंगले भी सीबीआई पहुंची। यहीं नहीं दुर्ग में एसपी रहते उनके समय में महादेव सट्टा चलाने वाले सिपाही नकुल और सहदेव के नेहरू नगर स्थित घर भी सीबीआई की एक एक टीमें पहुंचीं। इससे पहले 10 मार्च को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने छत्तीसगढ़ में कथित शराब घोटाले से मामले में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे एवं अन्य के परिसरों पर छापेमारी की थी।

विधायक देवेन्द्र का निवास

पूर्व सीएम का पोस्ट-अब सीबीआई आई है
सीबीआई रेड के बाद पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने अपने अंदाज में तेज कसा है। उन्होंने छापे को लेकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, ‘अब CBI आई है। आगामी 8 और 9 अप्रैल को अहमदाबाद (गुजरात) में होने वाली AICC की बैठक के लिए गठित ‘ड्राफ्टिंग कमेटी’ की मीटिंग के लिए आज पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का दिल्ली जाने का कार्यक्रम है। उससे पूर्व ही CBI रायपुर और भिलाई निवास पहुंच चुकी है।’