खुशखबरी…9 साल बाद अभनपुर से रायपुर तक चलेगी मेमू ट्रेन, PM मोदी इस तारीख को दिखाएंगे हरी झंडी

रायपुर| रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी है। अभनपुर से रायपुर एक बार फिर ट्रेन चलने वाली है। इसका इंतजार खत्म हो गया है और 9 साल बाद अभनपुर से रायपुर मेमू ट्रेन चलेगी। प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी 30 मार्च को इस ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे। मेमू अभनपुर से शाम 4.30 बजे रवाना होगी और 5.30 बजे रायपुर पहुंचेगी। 31 मार्च से रायपुर से अभनपुर के बीच दो मेमू नियमित चलेगी।

रेलवे रायपुर से नवारायपुर जाने और आने वाले यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए रेलवे एक मेमू सुबह एक शाम चलाएगी। मेमू ट्रेन का किराया 10 रुपए रहेगा। सीनियर डीसीएम अवधेश कुमार के मुताबिक मेमू रायपुर, मंदिर हसौद, सीबीडी, केंद्री और अभनपुर में रुकेगी। रायपुर से नवा रायपुर मंत्रालय जाने वाले यात्री केंद्री स्टेशन से उतरकर मंत्रालय, पुलिस मुख्यालय सहित अन्य जगह आसानी से आ जा सकेंगे। रेलवे ने अपनी तैयारी पूरी कर ली है।

वहीं, मंदिरहसौद से दो किमी दूर नवा रायपुर की ओर अटल नगर रेलवे स्टेशन बन रहा है। रायपुर जंक्शन से मंदिरहसौद तक जाकर जब ट्रेन नवा रायपुर की तरफ टर्न होगी। मंदिर हसौद होते हुए अभनपुर तक जाएगी। रायपुर से अभनपुर की दूरी की 22 किमी है। रेलवे पहली मेमू रायपुर से नवा रायपुर में कार्यालय के समय पहुंचेगी और कुछ देर बाद वापस लौटेगी।

इसके बाद शाम को आफिस छुटने के पहले वहां पहुंचेगी और आफिस छूटने के बाद वहां से रवाना होगी। बता दें कि नवा रायपुर में मुख्यमंत्री निवास, राजभवन, मंत्रालय, पुलिस मुख्यालय सहित ज्यादातर विभागों के मुख्यालय शिफ्ट हो गए हैं। विभागीय काम के लिए लोगों को अक्सर नवा रायपुर जाना पड़ता है

ऐसा रहेगा शेड्यूल

पहली ट्रेन: रायपुर सुबह 9 बजे रवाना होकर 9.18 बजे मंदिर हसौद, 9.32 बजे सीबीड़ी, 9.50 बजे केंद्री और 10.10 बजे अभनपुर पहुंचेगी। अभनपुर से 10.20 को रवाना होकर 10.28 बजे केंद्री, 10.42 बजे सीबीड़ी, 11 बजे मंदिर हसौद और 11. 45 को रायपुर पहुंचेगी।

दूसरी ट्रेन : रायपुर से शाम 4.20 को रवाना होगी 4.39 बजे मंदिर हसौद, 4.52 बजे सीबीड़ी, 5.10 बजे केंद्री और 5.30 बजे अभनपुर पहुंचेगी। ठीक इसी तरह अभनपुर से 6.10 बजे रवाना होकर 6.18 बजे केंद्री, 6.32 बजे सीबीड़ी, 6.45 बजे मंदिर हसौद और 7.20 बजे रायपुर पहुंचेगी।