रेलवे बोर्ड की विजिलेंस टीम ने बिलासपुर के आरक्षण केन्द्र में मारा छापा, दो महिला कर्मचारी के पास मिले अधिक कैश

बिलासपुर। ऐसा लगता है कि दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे जोन की विजिलेंस टीम कुंभकर्णी नींद में हैं. यही कारण है कि रेलवे बोर्ड की विजिलेंस टीम इन दिनों जोन में एक्टिव है और यहां वे कार्रवाई कर रहे है. रेलवे बोर्ड की विजिलेंस टीम ने बिलासपुर के आरक्षण केंद्र में छापा मारा है. यहां दलालों की मिलीभगत से टिकटों का खेल लंबे समय से चल रहा था, जिसकी पुष्टी टीम की रेड के बाद हुई है.

सूत्रों के मुताबिक यहां दो महिला कर्मचारियों के पास से 1450 रुपए अतिरिक्त मिली है. ऐसी आशंका व्यक्त की जा रही है कि ये पूरा खेल तत्काल टिकट के वक्त का हो सकता है. वहीं ये बात भी सामने आई है कि काउंटर में रेलवे ने जो ऑन लाईन और ऑफ लाईन के लिए काउंटर अलग किए है उसकी वजह से टिकट काउंटरों में भारी भीड़ देखी जा रही है, इसी का फायद उठाकर टिकट काउंटर में कर्मचारी यात्रियों से अधिक पैसे वसूल रहे है.