पंजाब नेशनल बैंक इंटरनेशनल को हरजाने में मिलेंगे 2.2 करोड़ डालर

नई दिल्ली । पंजाब नेशनल बैंक इंटरनेशनल लिमिटेड के पक्ष में ब्रिटेन की उच्च न्यायालय का एक फैसला आया है। जिसमें पंजाब नेशनल बैंक इंटरनेशनल को 2.2 करोड़ डालर का हर्जाना दिए जाने के आदेश हुए हैं। यह आदेश बड़ा महत्वपूर्ण है। इस आदेश के अनुसार कर्जदार प्रमोटर या गारंटर के खिलाफ ब्रिटेन की अदालतों में भारतीय बैंकों ने जो दावे प्रस्तुत किए हैं। उसका लाभ ‎ब्रिटेन में इस फैसले के बाद बैंकों को मिलेगा।
पंजाब नेशनल बैंक इंटरनेशनल ने 2012 में क्रूज लाइनर एमबी डेल्फिन की खरीद के ‎लिए विशाल क्रूज लिमिटेड को कर्ज दिया था। इस कर्ज की वसूली का मामला लंदन की हाईकोर्ट में था। वहां से बैंक के पक्ष में फैसला आया है। इसका सबसे बड़ा असर किंगफिशर और अन्य मामले में जिनमें आरोपी भारत छोड़कर फरार भी हो गए हैं। उनके मामले में भी इसका फायदा बैंकों को मिलेगा।