अब बाजार में मिलेगा ‘मां के दूध’ जैसी आइसक्रीम! जानिए क्या है खास

न्यूजरूम| आइसक्रीम का नाम सुनते ही हर किसी के मुंह में पानी आ जाता है. लेकिन क्या हो अगर आपको बताया जाए कि अब बाजार में एक ऐसा आइसक्रीम आने वाला है, जिसका स्वाद बिल्कुल मां के दूध जैसा होगा? जी हां, एक पॉपुलर बेबी ब्रांड Frida ने हाल ही में Breast Milk Flavored Ice Cream लॉन्च करने की घोषणा की है. यह खबर सुनते ही लोग हैरानी और उत्सुकता से भर गए हैं. हालांकि, अगर आप सोच रहे हैं कि यह आइसक्रीम असली मां के दूध से बनी होगी, तो ऐसा नहीं है. Frida ने स्पष्ट किया है कि इस आइसक्रीम में असली ब्रेस्ट मिल्क नहीं होगा, क्योंकि यह यूएसडीए (USDA) द्वारा अप्रूव्ड नहीं है. हालांकि, कंपनी का दावा है कि इसका स्वाद और पोषण बिल्कुल असली मां के दूध जैसा ही होगा. लेकिन आखिर ये मुमकिन कैसे होगा चलिए जानते हैं.

Frida का दावा है कि यह आइसक्रीम Omega-3 फैट्स, कार्बोहाइड्रेट, विटामिन B और D, कैल्शियम, आयरन और जिंक जैसे पोषक तत्वों से भरपूर होगी, जो मां के दूध में पाए जाते हैं. यह न केवल स्वाद में खास होगी, बल्कि पोषण के मामले में भी बेहतर होगी. दिलचस्प बात यह है कि हालिया रिसर्च के मुताबिक, 70% महिलाएं खुद अपना ब्रेस्ट मिल्क ट्राई कर चुकी हैं और 29% पुरुष भी इसे आजमाने में रुचि रखते हैं. इस अनोखी आइसक्रीम के लॉन्च से पहले ही ब्रेस्ट मिल्क को लेकर सोशल मीडिया पर काफी चर्चाएं होती रही हैं.

जैसे ही Frida ने इस आइसक्रीम के बारे में बताया सोशल मीडिया पर लोगों की कमेंट्स की बॉछार ला दी. कुछ लोग इसे लेकर बेहद एक्साइटेड नजर आए हैं, तो कुछ लोग इसे अजीब मान रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, ‘मैं इसे ट्राई करने के लिए बहुत एक्साइटेड हूं.’ दूसरे ने कहा, ‘यह अनोखा आइडिया है, लेकिन क्या इसे खरीदना सही होगा.’ तो किसी ने मजाक में लिखा, ‘अब क्या मां के दूध का स्वाद भी बाजार में बिकेगा.’ अगर आप इस अनोखे आइसक्रीम का स्वाद लेना चाहते हैं, तो आपको नौ महीने इंतजार करना पड़ेगा. जी हां, ठीक वैसे ही जैसे एक प्रेग्नेंसी का समय होता है. हालांकि, जो लोग इसे ट्राई करना चाहते हैं, वे Frida की ऑफीशियल वेबसाइट पर जाकर साइन अप कर सकते हैं और नए अपडेट्स ले सकते हैं.