अधिकारी पर फिसला दिल, कर ली शादी, फिर भाया कोई और….अब पति को ‘ड्रम में काटकर भरने’ की धमकी

गोंडा: उत्तर प्रदेश के मेरठ में हुए सौरभ हत्याकांड ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया था. इस हत्याकांड के बाद लोगों में एक डर सा बैठ गया है. जब से सौरभ की हत्या का मामला सामने आया है, तबसे एक के बाद एक ऐसे ही मामले सामने आ रहे हैं. अब मेरठ, औरेया के बाद गोंडा से हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां एक दंपति में विवाद हुआ तो पत्नी ने अपने पति को काटकर ड्रम में भर देने की धमकी दे डाली. डरा-सहमा पति शिकायत लेकर पुलिस के पास जा पहुंचा. हालांकि, पत्नी ने पति के इन आरोपों को झूठा बताया है.

गोंडा जिले के जल निगम विभाग में तैनात जेई धर्मेंद्र कुशवाहा अपनी ही पत्नी से डरे, सहमे और परेशान हैं. उन्होंने अपनी जान बचाने को लेकर पुलिस प्रशासन के उच्चाधिकारियों से गुहार लगाई है. पीड़ित जेई का आरोप है कि उसकी पत्नी माया मौर्या ने ड्रम में काटकर भरने की धमकी दी है.

जल निगम में तैनात अवर अभियंता धमेंद्र कुशवाहा मूल रूप से बस्ती के रहने वाले हैं. वह साल 2015 से जिले के जल निगम में जेई के पद पर तैनात हैं. 2012 में बस्ती की रहने वाली माया देवी ने मैग्जीन में उनका लेख देखकर संपर्क किया. बातचीत के बाद दोनों में दोस्ती हो गई और साल 2016 में दोनों ने शादी कर ली. दोनों की 5 साल की एक बेटी भी है.