मंत्रालय का कर्मचारी होने का किया दावा, नौकरी लगाने 50 लाख रुपये ठगे, जानिए पूरा मामला

बिलासपुर| रोजगार दिलाने के नाम पर शहर में बेरोजगार युवाओं से 50 लाख रुपये की ठगी करने का मामला सामने आया है। ठगी करने वाले आरोपी ने खुद को मंत्रालय का कर्मचारी बताया था और वहां पर 10 बेरोजगार युवाओं को नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी की है। शिकायत पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है।

बता दें, मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है। जानकारी के मुताबिक नेहरू नगर निवासी दीपक राजपूत उम्र 29 वर्ष ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। शिकायत में बताया कि तारबाहर के रेलवे हाउस तितली चौक का रहने वाला जावेद खान ने मंत्रालय में नौकरी का झांसा देकर रकम ली है।

उसने बताया कि वह 2021-22 में पुलिस भर्ती की तैयारी कर रहा था तभी उसकी मुलाकात जावेद से हुई थी। जावेद ने खुद को मंत्रालय का कर्मचारी बताया और खेल विभाग में होने की बात कहीं थी।

दीपक को जावेद ने भरोसा भी दिलाया था। कि अब तक वह कई लोगों की सरकारी नौकरी लगवा चुका है। दीपक उसके झांसे में आ गया। दीपक सहित अनिश राजपूत, दीपक सूरज राजपूत, प्रताप राजपूत, जगमीत सिंह खालसा, हर्षवर्धन ठाकुर, शिल्पा ठाकुर, अविनाश साहू, श्याम कश्यप् सहित कई युवाओं को जावेद ने भरोसे में लिया और उन सभी से लाखों रुपये ले लिए।

दीपक ने बताया कि उसने दिसंबर 2021 से फरवरी 2022 तक 5 लाख रुपये नगद दिए। इसी तरह अनीश राजपूत ने 8 लाख, जगमीत सिंह खालसा ने 6.5 लाख रुपये, श्यामू कश्यप् ने 4.5 लाख, सूरज राजपूत ने 5 लाख, शिल्पा ठाकुर ने 4 लाख, हर्ष ठाकुर ने 4 लाख, लक्ष्मी शुक्ला व सची शुक्ला ने 14 लाख व मुकेश श्रीवास ने 80 हजार रुपये दिए। इस तरह कुल 50 लाख की ठगी की है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर जावेद खान को गिरफ्तार किया है।