बिलासपुर में इस तारीख से शुरू होगी पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता, जानें ऑनलाइन आवेदन के लिए नियम-शर्तें

बिलासपुर| बिलासपुर पॉवर लिफ्टिंग संघ एवं वन विभागीय वाहन चालक/कर्मचारी संघ छत्तीसगढ़ के संयुक्त तत्वावधान में पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन छत्तीसगढ़ पॉवर लिफ्टिंग एसोसिएशन कर रहा है। 25वी छत्तीसगढ़ राज्य (Equipped & Classic) महिला एवं पुरुष पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता का आयोजन 11 से 13 अप्रैल 2025 तक वन चेतना भवन, सकरी, बिलासपुर किया जा रहा है।

इसमें शामिल होने के लिए ऑनलाइन पंजीयन वेबसाइट www.chhattisgarhpowerliftingassociation.com पर करें । पूर्व में पंजीयन करा चुके खिलाड़ी website login कर apply option select कर फार्म भरकर Data save करें। सब जूनियर (2007 से 2013), जूनियर (2002 से 2006), सीनियर (1966 से 2006), मास्टर-1 (1976 से 1985), मास्टर-2 (1966 से 1975), मास्टर-3 (1956 से 1965 के मध्य), तथा मास्टर-4 (वर्ष 1955 के पूर्व) होनी चाहिए।

वहीं, जन्मतिथि प्रमाणित करने हेतु आधार कार्ड या जन्म-प्रमाण-पत्र की मूलप्रति बॉडी वेट के समय दिखाना अनिवार्य है। 04. पदक विजेता खिलाड़ियों को पदक, प्रमाण-पत्र तथा स्ट्रांग मेन / वुमन ऑफ छत्तीसगढ़ खिताब विजेता खिलाड़ियों को नगद पुरस्कार, ट्रॉफी एवं प्रमाण-पत्र प्रदान किया जाएगा (टाइटल के लिए सभी इवेन्ट में पंजीयन आवश्यक होगी) ।

इसके अलावा स्ट्रॉग मेन/वुमन खिताब के लिए IPF-GL formula app से calculation की जाएगी तथा सभी वर्गों में पचास प्रतिशन से कम खिलाड़ी होने की स्थिति में वर्ष 2024 की राष्ट्रीय प्रतियोगिता में पदक के समकक्ष टोटल होना अनिवार्य है।  इस प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए पावर लिफ्टिंग रू. 700, स्कॉट / बेंचप्रेस / डेडलिफ्ट प्रति इवेन्ट 500 रुपए तथा ओवर ऑल 1500 रुपए तय की गई है। लूज कॉस्ट्यूम, टी-शर्ट (गोल गले वाला), जूता-मोजा, रिस्ट वैण्डेज, बेल्ट जरूरी है।

इसके अलावा हार्डकोर कॉस्ट्यूम, टी-शर्ट (गोल गले वाला), जूता-मोजा, नी बैण्डेज, रिस्ट बैण्डेज, बेल्ट भी जरूरी किया गया है। राज्य निर्णायक परीक्षा में भाग लेने के इच्छुक पॉवर लिफ्टर्स रू. 500 फीस जमा कर आवेदन कर सकते हैं। खिलाड़ियों, कोच एवं आफिशियल्स के आवास एवं भोजन की निःशुल्क व्यवस्था रहेगी। समस्त प्रतिभागियों को CGPLA एवं पावर लिफ्टिंग इण्डिया (PI) के नियमो का पालन करना अनिवार्य होगा। जानकारी के अनुसार यात्रा/प्रतियोगिता के दौरान कोई भी दुर्घटना/नुकसान के लिए राज्य संघ/ आयोजक जिम्मेदार नही होगा। उक्त विषय से संबंधित जानकारी के लिए मोबाइल नम्बर-9993326777, 8817706657, 9669211200 पर सम्पर्क करें।

छत्तीसगढ़ पॉवर लिफ्टिंग एसोसिएशन के महासचिव कृष्णा साहू के मुताबिक एक खिलाड़ी को स्ट्रांग मेन/वुमन टाईटल, ट्रॉफी, एवं प्रमाण-पत्र सहित अधिकतम एक पुरस्कार तथा व्यक्तिगत इवेन्टः स्कॉट / बेंचप्रेस / डेडलिफ्ट सहित टोटल में अधिकतम चार नगद पुरस्कार दी जाएगी। किसी भी विवाद की स्थिति में CGPLA की जूरी कमेटी का निर्णय सर्वमान्य एवं अन्तिम होगा। आवश्यकता पड़ने पर टाईम शेड्यूल में परिवर्तन की सम्भावना रहेगी, अतः खिलाड़ी / कोच अपडेट लेते रहें।