पुलिस हिरासत में आरोपी की मौत, सोनकर समाज ने की न्यायिक जांच की मांग

CG NEWS : राजनांदगांव शहर के समीप ग्राम पंचायत भंवरमरा निवासी दुर्गेन्द्र सोनकर की बीते दिनों धमतरी जिले में पुलिस कस्टडी में मौत के मामले को लेकर छत्तीसगढ़ सेन समाज के द्वारा आज कलेक्टर के नाम ज्ञापन देकर इस मामले में न्यायिक जांच की मांग की गई है।
भंवरमरा निवासी मृतक दुर्गेन्द्र कठोलिया के परिजनों को उचित न्याय प्रदान कर दोषियों पर कार्रवाई की मांग करते हुए सेन समाज द्वारा अपने ज्ञापन के माध्यम से कहा गया कि दुर्गेन्द्र सोनकर को पुलिस थाना अर्जुनी जिला धमतरी में ले जाया गया था जहां पुलिस कस्टडी में संदिग्ध परिस्थिति में उसे मृत पाया गया। इस मामले में संदेह है कि पुलिस कस्टडी में पुलिस वालों के द्वारा पीट-पीट कर उसकी बेरहमी से हत्या की गई है। जिसकी न्यायिक जांच होना आवश्यक है।
इस मामले में सोनकर समाज के प्रदेश महामंत्री चेतन सोनकर ने कहा कि दुर्गेंद्र की पुलिस हिरासत में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हुई है। उनके शरीर पर काफी चोट के निशान मिले है। उनकी पिटाई कर हत्या की गई है । इस मामले में सोनकर समाज न्यायिक जांच की मांग कर रहा है और जांच नहीं होने पर सोनकर समाज द्वारा उग्र आंदोलन किया जाएगा।