बदमाशों द्वारा मुर्गे की बलि देकर परिवार को खत्म करने की साजिश, शिकायत पर पुलिस ने शुरू की जांच


दुर्ग। भिलाई में दो युवकों ने पुरानी रंजिश का बदला लेने के लिए जादू टोने का सहारा लिया है। युवकों ने शुक्रवार रात एक घर में दरवाजे के नीचे पेट्रोल डालकर आग लगा दी। वहीं दूसरे घर में मुर्गे की बली देकर, कटे नीबू में सुई चुभोकर, सफेद सिंदूर और काली चूड़ी फेंक कर चले गए। मामला छावनी थाना के कैंप 1 सुंदर का है।

यहां के रहवासी एस नरेश के घर में बदमाशों ने ये वारदात की। सुबह 4 बजे जब एस नरेश उठे और घर का दरवाजा खोला तो वो काफी डर गए। उन्होंने कभी ऐसा टोना टोटका नहीं देखा था। इसके बाद उन्होंने डर के मारे तुरंत घर का दरवाजा बंद कर लिया। अपनी पत्नी रामलुमा को घर के बाहर जाने से मना किया। इसके बाद उन्होंने अपने बेटे एस बाला राजू को फोन करके घटना की जानकारी दी।

जानकारी मिलते ही बेटा एस बाला राजू घर पहुंचा। उसने देखा कि मोहल्ले में भीड़ लगी है। लोग काफी डरे हैं। उसने लोगों को समझाया कि जादू टोना कुछ नहीं होता। ये किसी ने शरारत की है। इसके बाद उसने छावनी थाने में शिकायत की। पुलिस के आने पर जांच करने के बाद टोना टोटका का सामान घर के बाहर से हटाया गया।

एस नरेश और उनकी पत्नी का कहना है कि मोहल्ले में दो तीन लोगों से उनकी कुछ पुरानी रंजिश है, उन्हीं के द्वारा ये सारा खेल खेला गया है। पुलिस आरोपियों को पकडऩे के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।

रीसेंट पोस्ट्स