अपने दोस्त की गर्लफ्रेंड से छेड़खानी कर रहा था युवक, गुस्से में आकर कर दी हत्या

जशपुर| छत्तीसगढ़ की जशपुर पुलिस ने एक सनसनीखेज हत्याकांड की गुत्थी को महज 48 घंटों में ही सुलझा लिया है। पत्थलगांव के भाथूडांड इलाके में एक युवक की हत्या के मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। यह पूरा मामला प्रेम प्रसंग और ईर्ष्या से जुड़ा हुआ है।
आपको बता दें कि यह पूरा मामला जशपुर जिले के पत्थलगांव का है, जहां 4 अप्रैल को भाथूडांड के एक खेत में 20 वर्षीय सुधन दास का शव मिला था। शुरुआती जांच में यह एक अंधा कत्ल लग रहा था, लेकिन जशपुर पुलिस ने सायबर सेल की मदद से इस मामले को तेजी से सुलझाया।
मृतक सुधन दास की गला दबाकर हत्या की गई थी, और इस हत्याकांड का मुख्य आरोपी मृतक का दोस्त जयशंभु दास महंत ही है जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
दरअसल, यह पूरा मामला प्रेम प्रसंग और ईर्ष्या से जुड़ा हुआ है। पुलिस के मुताबिक, आरोपी जयशंभु दास और मृतक सुधन दास दोनों रायगढ़ जिले के कापू थानाक्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत रनपुर, नवापारा के रहने वाले थे। 3 अप्रैल की रात को मृतक सुधन दास, जयशंभु और उसकी गर्लफ्रेंड मोटरसाइकिल से पत्थलगांव पहुंचे थे।
वहां मृतक सुधन ने जयशंभु की गर्लफ्रेंड के साथ जबरदस्ती करने की कोशिश की, जिसके बाद दोनों के बीच विवाद हो गया और यह विवाद इतना बढ़ गया कि जयशंभु ने गुस्से में सुधन दास का गला दबा दिया, जिससे उसकी मौत हो गई।
इसके बाद आरोपी ने पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की और दावा किया कि सुधन ने खुद फांसी लगा ली थी। लेकिन पुलिस की मनोवैज्ञानिक पूछताछ और गवाहों के बयानों से सच सामने आ गया। घटना में इस्तेमाल हुई मोटरसाइकिल को भी जंगल से बरामद कर लिया गया है। इस मामले में एसएसपी शशि मोहन सिंह ने बताया कि जशपुर जिले की पत्थलगांव पुलिस ने बेहद प्रोफेशनल तरीके से जांच की और सायबर सेल की सहायता से 48 घंटों के भीतर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।