खरीदारी के बहाने 2-3 साल से कर रहीं थीं चोरी, चार शातिर गिरफ्तार…सोना,चांदी समेत दो कार बरामद

बिलासपुर। बिल्हा थाना क्षेत्र में शिवशंकर ज्वेलर्स में खरीदारी के बहाने लगातार चोरी करने वाली महिलाओं के एक गिरोह को पुलिस ने पकड़ने में सफलता पाई है। बिल्हा पुलिस और एसीसीयू की संयुक्त टीम ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपी महिलाएं संजना साहू उर्फ रेखा तिवारी, सीमा साहू, अनिता साहू और कोमल साहू – सभी आपस में रिश्तेदार हैं और बहतराई व मोपका क्षेत्र की निवासी हैं।

ये महिलाएं बीते 2-3 साल से दुकान में खरीदारी का नाटक कर सोने-चांदी के आभूषण चुरा रही थीं। CCTV फुटेज से मामले का खुलासा हुआ, जिसके बाद पुलिस ने घेराबंदी कर उन्हें रंगे हाथ पकड़ लिया। आरोपियों के पास से करीब 23 तोला सोना, 1.6 किलो चांदी और 4,47,000 रुपए नकद बरामद किए गए हैं। जब्त कुल सामग्री की कीमत लगभग 26.83 लाख रुपये आंकी गई है।

चोरी में इस्तेमाल की गई दो कारें भी बरामद हुई हैं। पुलिस जांच में यह भी सामने आया कि मुख्य आरोपी संजना द्वारा चोरी का आभूषण उसके पति के माध्यम से बाजार में बेचा जा रहा था। सभी आरोपी महिलाओं ने जुर्म कबूल कर लिया है और उन्हें न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।

रीसेंट पोस्ट्स