रेल यात्रा के साथ अब पुरस्कार जीतने का मौका, रेलवे ने शुरू की अनोखी योजना…. जानिए क्या करना होगा?

भिलाई। रेल यात्रा एक रोचक व रोमांचक सफर का अहसास कराता है। भारत में रेलवे का सफर देश के सभी नागरिकों ने किया होगा। रेलवे का सफर किसी के लिए नया नहीं है लेकिन यदि रेल यात्रा के साथ नगद पुरस्कार पाने का मौका मिल जाए तो कैसा रहेगा। रेल यात्रियों को रेलवे ऐसे ही नगद पुरस्कार देने जा रहा है। इसके लिए यात्रियों को अपनी रेल यात्रा की कहानी लिखनी होगी और जिसका भी रेलवे यात्रा के दौरान अनुभव सबसे रोचक होगा उसे भारतीय रेलवे नगद पुरस्कार से सम्मानित करेगी।
दरअसल भारतीय रेलवे ने रेल यात्रा वृत्तांत पुरस्कार-2025 की शुरुआत की है। भारतीय रेलवे ने आपके सफर की अनकही कहानियों को मंच देने जा रही है। यदि आपके पास रेल यात्रा का कोई यादगार अनुभव है, जिसे शब्दों में पिरोकर दुनिया के साथ साझा करना चाहते हैं, तो रेल यात्रा वृत्तांत पुरस्कार योजना 2025 आपके लिए सुनहरा अवसर है। रेल मंत्रालय (रेलवे बोर्ड) द्वारा आयोजित इस प्रतियोगिता में हिंदी में मौलिक और रोचक यात्रा वृत्तांत लिखने वाले प्रतिभागियों को प्रथम पुरस्कार 10000 रुपए, द्वितीय पुरस्कार 8000 रुपए, तृतीय पुरस्कार 6000 रुपए और पांच लोगों को प्रेरणा पुरस्कार के रूप में प्रत्येक को 4-4 हजार रुपए दिए जाएंगे। यानी कुल 7 लोगों के पास नगद पुरस्कार जीतने का मौका होगा।
आपकी कहानी 3000 से 3500 शब्दों के बीच होनी चाहिए, जिसे डबल स्पेस में टाइप किया गया हो और प्रत्येक पृष्ठ पर क्रम संख्या अंकित हो। कुल शब्दों की संख्या भी स्पष्ट रूप से लिखी जानी चाहिए। साथ ही, अपने वृत्तांत के साथ एक अलग पृष्ठ पर अपना नाम, पदनाम, आयु, पता, मातृभाषा, मोबाइल नंबर और ई-मेल जरूर भेजें। यदि आप सरकारी सेवा में हैं, तो आपको प्रमाणित करना होगा कि आपके विरुद्ध कोई अनुशासनात्मक मामला लंबित नहीं है। अन्य प्रतिभागियों को यह पुष्टि करनी होगी कि उनके विरुद्ध कोई आपराधिक मामला विचाराधीन नहीं है। साथ ही सभी प्रतिभागियों को यह घोषणा करनी होगी कि उनकी रचना मौलिक है और इसे पहले किसी अन्य प्रतियोगिता में पुरस्कृत नहीं किया गया है।
अपने शब्दों से अपनी रेल यात्रा के जादू को जीवंत करें और अपने लेखन के से उसे नया आकार दें। इससे आपके लिखने की क्षमता भी बढ़ेगी और पुरस्कार भी जीत सकेंगे। अपनी प्रविष्टि दो प्रतियों में 31 जुलाई, 2025 तक सहायक निदेशक, हिंदी (प्रशिक्षण), कमरा नंबर-316, कॉफमो रेल कार्यालय परिसर, तिलक ब्रिज, आईटीओ, नई दिल्ली – 110002 के पते पर भेजें।