सुशासन तिहार समस्याओं का समाधान है- दुर्ग कलेक्टर

दुर्ग। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के मंशा के अनुरूप कलेक्टर अभिजीत सिंह के मार्गदर्शन में सुशासन तिहार का जिले में शुभारंभ मंगलवार 08 अप्रैल से किया गया। सुशासन तिहार समस्याओं का समाधान है। प्रथम चरण 08 से 11 अप्रैल तक आम जनता से समस्या संबंधी आवेदन लिए जाएंगे। द्वितीय चरण में आवेदनों का निराकरण एवं तृतीय चरण 05 से 31 मई 2025 समाधान शिविर का आयोजन किया जाएगा। सुशासन तिहार को लेकर ग्राम पंचायतों एवं नगरीय निकायों के लोगों में काफी उत्साह देखा गया। सुशासन तिहार के प्रथम चरण के पहले दिन कुल 5205 आवेदन प्राप्त हुए, जिसमें 5042 मांगे व 163 आवेदन शिकायत से संबंधित है।
सबसे अधिक जनपद पंचायत दुर्ग में 1352 मांग के आवेदन प्राप्त हुए। जनपद पंचायत पाटन में 2253 आवेदन प्राप्त हुए जिसमें 2244 मांग और 9 शिकायत, जनपद पंचायत धमधा में 580 आवेदन, जिसमें 567 मांग और 13 शिकायत के आवेदन प्राप्त हुए। सुशासन तिहार 2025 के अंतर्गत जिला कार्यालय में 11 जिसमें 10 मंाग एवं 01 शिकायत, नगर पालिक निगम दुर्ग में 124 जिसमें 107 मांग एवं 17 शिकायत, नगर पालिक निगम भिलाई में 159 जिसमें 116 मांग एवं 43 शिकायत, नगर पालिक निगम रिसाली में 83 जिसमें 75 मांग एवं 8 शिकायत, नगर पालिक निगम भिलाई-चरोदा में 81 जिसमें 56 मांग एवं शिकायत 25, नगर पालिक परिषद अहिवारा में 23 जिसमें 20 मांग एवं 03 शिकायत, नगर पालिक परिषद कुम्हारी में 29 जिसमें 24 एवं 05 शिकायत, नगर पालिक परिषद जामुल में 20 जिसमें 17 मांग एवं 03 शिकायत, नगर पंचायत धमधा में 12 जिसमें 8 मांग एवं 04 शिकायत, नगर पंचायत पाटन में 8 जिसमें 03 मांग एवं 05 शिकायत, नगर पंचायत उतई में 419 जिसमें 409 मांग एवं 10 शिकायत, नगर पंचायत अमलेश्वर में 20 जिसमें 16 मांग एवं 04 शिकायत के प्राप्त हुए। इसी प्रकार अनुविभागीय कार्यालय दुर्ग में 8 आवेदन प्राप्त हुए जो सभी शिकायत के हैं। पाटन में एक ही आवेदन प्राप्त हुए जो शिकायत के हैं। भिलाई 3 में 06 आवेदन प्राप्त हुए जो मांग हैं। तहसील कार्यालर्य दुर्ग में 2 आवेदन प्राप्त हुए दोनों मांग हैं, तहसील कार्यालय पाटन में एक ही आवेदन प्राप्त हुए जो शिकायत के हैं। भिलाई03 में 5 आवेदन जिसमें 2 मांग और 3 शिकायत के प्राप्त हुए।