नक्सलियों का एक और प्रेस नोट…गृहमंत्री विजय शर्मा का जिक्र करते हुए शांति वार्ता और सीजफायर की मांग की

सुकमा| नक्सलियों ने आज एक और प्रेस नोट जारी कर सुरक्षाबलों के ऑपरेशन कगार को तुरंत रोकने की मांग की है। इसके साथ ही, उन्होंने शांति वार्ता के लिए एक अनुकूल माहौल बनाने की अपील की है। नक्सली नेताओं ने प्रेस नोट में सीजफायर की मांग भी की है, ताकि वार्ता की प्रक्रिया को सहज और प्रभावी रूप से शुरू किया जा सके।

प्रेस नोट में नक्सलियों ने गृहमंत्री विजय शर्मा का भी जिक्र किया है और उनके द्वारा उठाए गए मुद्दों पर चर्चा के लिए अपनी तत्परता व्यक्त की है। नक्सलियों के उत्तर-पश्चिम सब जोनल ब्यूरो द्वारा जारी इस प्रेस नोट में, उन्होंने शांति वार्ता के लिए सशर्त प्रस्ताव भी रखा है।

गौरतलब है कि इससे पहले नक्सलियों के प्रवक्ता ने एक पत्र लिखा था, जिसमें सशर्त शांति वार्ता की मांग की गई थी। नक्सलियों का यह नया प्रेस नोट शांति प्रक्रिया के लिए एक कदम आगे बढ़ाने का संकेत देता है, लेकिन सुरक्षा बलों के ऑपरेशनों के मुद्दे पर स्पष्टता का इंतजार किया जा रहा है। सुरक्षाबलों और सरकार की ओर से इस प्रेस नोट पर अभी तक कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है।

उत्तर-पश्चिम सब जोनल ब्यूरो की ओर से जारी प्रेस नोट में कहा गया है कि हमारे केंद्रीय कमेटी तरफ से हाल ही में शांति वार्ता को लेकर एक बयान जारी हुआ। उस बयान में भी यही अनुरोध किया गया कि वार्ता के लिए अनुकूल माहौल चाहिए, छत्तीसगढ़ के उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा ने इस पर प्रतिक्रिया दी। हमारी केंद्रीय कमेटी के ‘अनुकूल माहौल बनाने की मांग को उन्होंने इंकार किया।

लेकिन अनुकूल माहौल के बिना वार्ता संभव नहीं होगी, यह सभी जानते हैं। फिर इसका मतलब यह है कि सरकार ने अभी जो तरीका अपनाया है उसे ही जारी रखना चाहती है, तो इसका विरोध होना चाहिए। सरकार की आत्मसमर्पण नीति को समस्या का पूर्ण परिष्कार के रूप में बताने का भी विरोध होना चाहिए।

रीसेंट पोस्ट्स