डीजीपी अरूण गौतम पहुंचे भिलाई, अधिकारियों को जिले में बढ़ रहे अपराधों को लेकर विशेष सर्तकता बरतने की दी सलाह

भिलाई। छत्तीसगढ़ के डीजीपी अरुण देव गौतम बुधवार को भिलाई पहुंचे। डीजीपी ने दुर्ग पुलिस के आला अधिकारियों की बैठक ली और इस दौरान कई मुद्दों पर चर्चा हुई। डीजीपी अरुण देव ने इस दौरान जिले में क्राइम कंट्रोल को लेकर अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। विशेषकर जिले में बढ़ रहे अपराधों को लेकर अफ सरों को विशेष सतर्कता बरतने व प्रभावी उपाय करने की सलाह दी। इस बीच मीडिया से चर्चा के दौरान दुर्ग में दो दिन पहले मासूम से दुष्कर्म व हत्या को लेकर कहा कि पुलिस का काम न्याय करना है।
बता दें दुर्ग जिले में इन दिनों क्राइम का ग्राफ काफी बढ़ गया है। दो दिन पहले मासूम से दुष्कर्म व उसकी हत्या का मामला सुलझा नहीं कि फि र एक घटना सामने आई। इस बार मुकबधिर बच्ची से दुष्कर्म का प्रयास हुआ। दो दिन में दो बड़ी घटनाओं के बाद प्रदेश के डीजीपी को लॉ एंड आर्डर की की समीक्षा के लिए दुर्ग आना पड़ा। बुधवार को पुलिस कंट्रोल रूम में डीजीपी अरुण देव गौतम ने अफ सरों की बैठक ली। इस दौरान आईजी राम गोपाल गग्र्र एसपी जितेन्द्र शुक्ला सहित जिले के सभी राजपत्रित अधिकारी व थानों के प्रभारी उपस्थित रहे।
अफसरों को दिए विशेष निर्देश
बैठक के दौरान डीजीपी अरुण देव गौतम ने दुर्ग जिले में क्राइम कंट्रोल को लेकर विशेष दिशा निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने पेंडिंग मामलों से लेकर बढ़ते अपराध को नियंत्रित करने अधिकारियों को निर्देश दिया। अरुण देव ने जिले के सभी थानों क्राइम कंट्र्रोल पर चर्चा कर सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिया। अपराध नियंत्रण को लेकर डीजीपी ने सभी थानों की जिम्मेदारी की सराहना की और इसे और बेहतर तरीके से करने की आवश्यकता पर जोर दिया।
महादेव एप पर चुप्पी साध डीजीपी
बैठक के बाद डीजीपी अरुण गौतम ने मीडिया से चर्चा की। इस दौरान उन्होंने दुर्ग में मासूम के साथ दुष्कर्म व हत्या को लेकर पुलिस कार्रवाई की सराहना की। उन्होंने कहा कि न्याय दिलाना हमारा काम है और इस मामले में दुर्ग पुलिस ने बेहतर काम किया है। इस बीच डीजीपी ने नशाखोरी को लेकर भी बात की और इस पर पुलिस की कार्रवाई को लेकर चर्चा की। डीजीपी अरुण देव से जब महादेव ऐप सट्?टा को लेकर बात की गई तो उन्होंने टाल दिया। नक्सलवाद को लेकर सवाल पर भी वे चुप्पी साध गए।