छत्तीसगढ़ की प्रसिद्ध बॉलावुड सिंगर ऐश्वर्या ने पति पर मानसिक प्रताडऩा, झूठे आरोप और बदनाम करने के लगाए गंभीर आरोप

रायपुर। छत्तीसगढ़ की प्रसिद्ध बॉलीवुड प्लेबैक सिंगर ऐश्वर्या पंडित ने अपने पति तपन देव सोनवानी और उनके परिवार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। पीडि़ता ने कहा है कि रायपुर के चतुर्थ न्यायालय और उच्च न्यायालय में शिकायत दर्ज कराते हुए कहा है कि उन्हें विवाह कक्ष में चोरी के झूठे आरोप में फसाकर बदनाम किया गया और उनकी मां एवं नानी पर कोर्ट परिसर स्थित मेडिकल सेंटर के बॉल रूम में जानलेवा हमला किया गया। ऐश्वर्या पंडित ने बताया कि उनका विवाह 15 नवंबर 2021 को रायपुर के टिकरापारा स्थित आर्य समाज मंदिर में तपन देव सोनवानी से हुआ था।
उन्होंने कहा कि विवाह से पहले वे कभी तपन से नहीं मिली थीं और न ही डेट किया था। तपन देव ने उन्हें भरोसा दिलाया कि वह अपने परिवार से अलग हो चुके हैं। इसी विश्वास में उन्होंने विवाह स्वीकार किया। पीडि़ता ने आरोप लगाया कि शादी के बाद तपन देव उनका पीछा करते हुए मुंबई आए और दोस्ती कर विवाह का प्रस्ताव रखा। ऐश्वर्या ने खुद को एक अंतर्राष्ट्रीय स्तर की सेलिब्रिटी बताया और कहा कि उन्होंने अमेरिका, मलेशिया, दक्षिण आफ्रिका, चीन, जापान, श्रीलंका, ऑस्ट्रेलिया, दुबई और तुर्की जैसे देशों में संगीत प्रस्तुतियां देकर छत्तीसगढ़ का नाम रोशन किया है। उन्होंने बताया कि उन्हें 19 जनवरी 2025 को इंटरनेशनल मोटिवेशन 2 और दादा साहेब फाल्के सम्मान में बॉलीवुड प्लेबैक सिंगर के रूप में सम्मानित किया गया है।
छत्तीसगढ़ की अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त बॉलीवुड प्लेबैक सिंगर ऐश्वर्या पंडित ने अपने पति तपन देव सोनवानी और ससुराल पक्ष पर बार-बार मानसिक प्रताडऩा, झूठे आरोप और बदनाम करने के गंभीर आरोप लगाए हैं। पीडि़ता ने बताया कि उनका मासूम बेटा जबरन उनके माता-पिता के घर ले जाया गया और फिर उसे वापस लौटने से मना कर दिया गया। अगस्त 2023 में सिटी कोतवाली पुलिस की मदद से रात 2 बजे बच्चे को घर से बरामद किया गया। जिसके बाद 28 फरवरी 2025 को न्यायाल के आदेश के अनुसार मध्यस्थता कक्ष में दोपहर 4 बजे बच्चे को तपन देव सोनवानी से मिलवाने के लिए लेकर गए थे तभी मासूम बच्चे का गला पकड़कर बच्चे की मां और उनकी नानी को धक्का देकर मध्यस्थता कक्ष का दरवाजा बाहर से लगाकर फरार हो गया था। जिसके बाद देर रात 11.30 से 12 बजे के बीच बच्चे को ब्लू बर्ड अस्पताल से बरामद किया गया। इस मामलें में आज तक कोई भी एफआईआर दर्ज नहीं किया गया है।
वर्तमान में मामला जिला न्यायालय एवं उच्च न्यायालय में विचाराधीन है। ऐश्वर्या ने आरोप लगाया कि उनके पति और ससुराल पक्ष न्यायालय में बार-बार झूठी बातें कहकर केस की कार्रवाई को बाधित कर रहे हैं। अदालत को भ्रमित करने के प्रयास में टीकाकरण न करवाने जैसे झूठे आरोप लगाए गए हैं, जबकि समय-समय पर टीकाकरण और अन्य आवश्यक दस्तावेज न्यायालय में प्रस्तुत किए गए हैं।