आदिवासी समाज के महासभा में शामिल होने खल्लारी पहुंचे सीएम साय

महासमुंद। खल्लारी पहुंचे सीएम साय आदिवासी कंवर पैंकरा समाज के महासभा में शामिल हुए। इससे पहले सीएम ने एक्स में लिखा था, आदिवासी समाज संगठित समाज है, छत्तीसगढ़ के विकास में इनकी सक्रिय भागीदारी है। आज हर क्षेत्र में समाज के लोग अपनी सशक्त उपस्थिति और उपलब्धि से समाज का मान-सम्मान बढ़ा रहे हैं। आदिवासी समाज को मजबूत बनाने की दिशा में धमतरी राज कंवर पैंकरा समाज द्वारा वार्षिक महासभा – 2025 का आयोजन अभिनंदनीय है।
रांकाडीह, धमतरी में आदिवासी समाज के नव-निर्वाचित पंचायत जनप्रतिनिधियों के सम्मान कार्यक्रम में सभी जनप्रतिनिधियों को सम्मानित कर सफ ल कार्यकाल हेतु शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर कांकेर सांसद भोजराज नाग सहित समाज के गणमान्य जन उपस्थित रहे।