कोयला मंत्री रेड्डी ने सीएम साय से की सौजन्य मुलाकात

रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से आज मंत्रालय महानदी भवन में केंद्रीय कोयला एवं खान मंत्री जी. किशन रेड्डी ने सौजन्य मुलाकात की. मुख्यमंत्री साय ने केंद्रीय मंत्री रेड्डी का पुष्पगुच्छ, शॉल एवं बेल मेटल से बने प्रतीक चिन्ह नंदी भेंट कर अभिनंदन किया.

बता दें कि कोयला एवं खान मंत्री जी. किशन रेड्डी 10 और 11 अप्रैल को छत्तीसगढ़ के दो दिवसीय दौरे पर हैं. इस यात्रा के दौरान उन्होंने दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी और भारत की सबसे बड़ी कोयला खदान गेवरा में परिचालन की समीक्षा किया. यह खदान साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (स्श्वष्टरु) के अंतर्गत आती है.