आरडीए के नए अध्यक्ष नंद कुमार ने किया पदभार ग्रहण, सांसद बृजमोहन ने दी शुभकामनाएं

रायपुर। लोकसभा सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने रायपुर विकास प्राधिकरण (आरडीए) के नवनियुक्त अध्यक्ष नंद कुमार साहू को उनके पदभार ग्रहण के अवसर पर बधाई और शुभकामनाएं दीं। उन्होंने विश्वास जताया कि श्री साहू के नेतृत्व में आरडीए रायपुर शहर के समग्र और सुनियोजित विकास की दिशा में नए आयाम स्थापित करेगा।
इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री अरुण साव, विधायक राजेश मूणत, सांसद सुनील सोनी, वरिष्ठ भाजपा नेता अनुज शर्मा, संजय श्रीवास्तव, प्रफुल्ल विश्वकर्मा, रमेश सिंह ठाकुर, सूर्यकांत राठौर, श्याम बैस, तथा आरडीए के सीईओ कुंदन कुमार सहित कई गणमान्यजन उपस्थित रहे।
पदभार ग्रहण समारोह में सभी ने नंद कुमार साहू को उनके नवीन दायित्व के लिए शुभकामनाएं देते हुए शहर के विकास में सक्रिय और दूरदर्शी भूमिका की अपेक्षा जताई।