छत्तीसगढ़ के दौर पर केंद्रीय टीम, वक्फ संपत्तियों कर रही निरीक्षण

रायपुर । वक्फ संशोधन बिल लागू होने के बाद केंद्र सरकार, अल्प संख्यक मंत्रालय एक्शन मोड में आ गया है। केंद्र की 10 सदस्यीय टीम छत्तीसगढ़ के दौरे पर है, जो 13 अप्रैल तक यहीं रहेगी। इस कमेटी में राज्य वक्फ बोर्ड से भी 2 सदस्य हैं। यह कमेटी रायपुर समेत कई अन्य जिलों में जाकर वक्फ संपत्तियों का निरीक्षण कर रही है।

वक्फ बोर्ड की कितनी संपत्ति है, कितनों में कब्जे, विवाद हैं। इन्हें नोटिस कर रही है। साथ ही वक्फ संपत्तियों का कैसे जनहित, समाजहित में इस्तेमाल हो सकता है, इसका सुझाव भी दे रही है। क्योंकि अब वक्फ संपत्तियों का इस्तेमाल रेवन्यू जनरेट करने में हो, यह प्राथमिकता। रेवन्यू का इस्तेमाल शिक्षा, स्वास्थ्य और मुसलमानों की तरक्की में होना है।

शुक्रवार को राज्य वक्फ बोर्ड के पदाधिकारियों के साथ कमेटी के सदस्यों ने फातेहशाह मार्केट का निरीक्षण किया, जो वक्फ प्रॉपर्टी है। सदस्य मस्जिद कमेटियों, मुतवल्लियों, समाज के लोगों को नए संशोधनों के बारे में विस्तार से जानकारी दे रही है, साथ ही इनके सवालों के जवाब भी दे रही है।

वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. सलीम राज ने कहा कि वक्फ संपत्तियां कुछ मठाधीशों के कब्जे में हैं। संपत्तियों से इन्हें फायदा हो रहा है, आम मुसलमानों को नहीं। इन सभी संपत्तियों को कब्जा मुक्त करवाना है। दुकानदारों, भू-स्वामियों से नए सिरे से एग्रीमेंट करने हैं। गौरतलब है कि यह कमेटी अपनी दौरे की रिपोर्ट भारत सरकार को सौंपेगी।