डॉक्टरों ने मृत घोषित किया, दोस्तों ने देखा पैर हिलता – फिर ICU में भर्ती, लेकिन तब तक हो चुकी थी देर

बिलासपुर| बिलासपुर के कोनी थाना क्षेत्र स्थित बांबे अटल आवास में उस वक्त सनसनी फैल गई जब सुमित यादव नामक युवक ने तीन मंजिला इमारत से छलांग लगा दी। गंभीर रूप से घायल सुमित को परिजनों ने तत्काल सिम्स अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। लेकिन एक घंटे बाद दोस्तों ने उसके शरीर में हलचल देखी और जब डॉक्टरों को बताया गया, तब उसे ICU में भर्ती किया गया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी।
तीन मंजिला बिल्डिंग से गिरने के बाद युवक की हालत बेहद नाज़ुक थी, बावजूद इसके डॉक्टरों ने उसे बिना गहन परीक्षण के मृत घोषित कर दिया। करीब एक घंटे तक सुमित का शरीर शवगृह में पड़ा रहा, जब उसके दोस्तों ने उसके पैर में मूवमेंट देखा तो हड़कंप मच गया। जानकारी देने के बाद डॉक्टरों ने उसे ICU में शिफ्ट तो किया, लेकिन युवक की जान नहीं बचाई जा सकी।
परिजनों का साफ आरोप है कि यदि समय रहते इलाज शुरू होता, तो सुमित की जान बचाई जा सकती थी। उनका कहना है कि सिम्स अस्पताल की घोर लापरवाही के चलते एक जिंदगी खत्म हो गई।