ट्रक ने कार को मारी ठोकर, चपेट में आया बाइक सवार, दो लोग घायल

दुर्ग। जिले के भिलाई में ट्रक ड्राइवर एक कार को टक्कर मारकर भाग गया। जिसमें कार का संतुलन बिगडऩे पर वह डिवाइडर से टकराकर एक बाइक से टकराते हुए पलट गई। हादसे में कार चालक घायल हुआ है। घटना सुपेला थाना क्षेत्र की है। कार के परखच्चे उड़ गए और बाइक दूर जा गिरी। कार चालक और बाइक सवार दोनों लोगों को काफी चोटें आईं। जहां सुपेला अस्पताल में उन्हें भर्ती कराया गया है जहां कार चालक की हालत गंभीर बनी है। चालकों से पूछा गया तो उन्होंने कहा उन्हें ये ठीक से याद ही नहीं की हादसा कैसे हुआ।
रात 9 बजे एक स्विफ्ट कार (सीजी 07 सीपी 1590) का चालक रायपुर से दुर्ग जा रहा था। वो जैसे ही सुपेला फ्लाई ओवर ब्रिज से नीचे उतर कर नेहरू नगर चौक की तरफ बढ़ा और सुपेला थाने के आगे नाले के पास पहुंचा एक ट्रक चालक ने उसे टक्कर मार दिया। घायल बाइक के चालक सुजल ने बताया कि वो जेवरा सिरसा में रहता है। उसने बताया कि वो सुपेला आया था और अपनी बाइक से अपने दोस्त के साथ घर जेवरा जा रहा था। अचानक उसकी बाइक से एक कार टकराई और वो लोग दू जा गिरे।