अनियंत्रित टैक्टर ने 5 को रौंदा, दो की गई जान

दुर्ग। जिले के जेवरा सिरसा चौकी क्षेत्र अंतर्गत बेलौदी मालूद गांव में बीती देर रात एक अनियंत्रित टैक्टर ने घर के बाहर बैठी दो महिलाओं और बच्चों सहित 5 को रौंद दिया। दुर्घटना में एक बच्ची और महिला की मौत हो गई। वहीं तीन गंभीर रूप से घायल हैं।

जेवरा सिरसा चौकी पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक दुर्घटना बेलौदी मालूद गांव में 14 अप्रैल की रात के 9 बजे हुई। यहां एक अनियंत्रित ट्रैक्टर तेज रफ्तार में आया और घर के बाहर बैठी महिला व बच्चों को अपनी चपेट में ले लिया। इसमें एक 8 साल की मासूम संतोषी निषाद और उसकी मां सरस्वती देशमुख (55 साल) की मौत हो गई है। इस दुर्घटना में कुल पांच लोग घायल हुए।

पुलिस ने सभी को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां संतोषी और सरस्वती को मृत घोषित कर दिया गया। उनके शव को पोस्टमार्टम के लिए मरचुरी में रखवा दिया गया है। वहीं एक बच्ची को यशोधरा अस्पताल में भर्ती कराया गया है तो दो अन्य का इलाज जिला अस्पताल दुर्ग में चल रहा है।

रीसेंट पोस्ट्स