बहू की मौत होने पर फंदे पर झूला ससुर, दो दिन पहले किया था घायल

जगदलपुर। बोधघाट थाना क्षेत्र के मावलीगुड़ा में खाना को लेकर हुए विवाद में ससुर ने अपनी बहू पर पीढ़ा से हमला कर दिया। इस घटना में बहू गंभीर रूप से घायल हो गई। उसे मेकाज में भर्ती किया गया था, जहाँ उपचार के दौरान बहू की मौत हो गई। घटना के बाद ससुर ने डर के चलते फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

दोनों के शव का पीएम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। मामले की जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि मावलीगुड़ा निवासी गोदावरी नाग ने अपनी बहू प्रफुल्ल देवी से खाना की बात को लेकर पीढ़ा से चोट पहुँचाया था, जिसके बाद बहू को बेहतर उपचार के लिए मेकाज में भर्ती किया गया, जहाँ उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।

बहू की मौत की खबर का पता चलते ही ससुर ने डर के चलते फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली, वहीं बहू की मौत के साथ ही 2 मासूम बच्चों के सिर से माँ का साया उठ गया। पुलिस ने दोनों के शव का पीएम के बाद परिजनों को सौंप दिया है।