कलेक्टर ऑफिस को RDX से उड़ाने की धमकी, कश्मीर से आया मेल, बम स्क्वाड तैनात, जांच भी शुरू

कवर्धा| छत्तीसगढ़ में एक कलेक्टर ऑफिस को उड़ाने की धमकी मिली है। कवर्धा कलेक्टर के आफिशियल मेल पर धमकी आई है कि कलेक्टोरेट को आरड़ीएक्स से उड़ा दिया जाएगा। मिली जानकारी के मुताबिक यह धमकी कश्मीर की एक मेल आईडी से आई है। इसमें कहा गया है कि कलेक्टोरेट में कहीं पर आरडीएक्स प्लांट कर दिया गया है।

बुधवार को दोपहर में मिली इस धमकी के बाद कलेक्टोरेट की सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। पूरे परिसर की छानबीन की जा रही है। फोर्स केे साथ-साथ वहा बम डिस्पोजल स्क्वाड को भी तैनात कर दिया गया है। कवर्धा कलेक्टर गोपाल वर्मा ने धमकीभरा मेल मिलने की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि इस बारे में पुलिस को सूचित कर दिया गया है।

सूचना मिलने के बाद डॉग स्क्वायड और बीडीएस की टीम परिसर के चप्पे-चप्पे पर जांच कर रही है। कवर्धा एसपी धमेंद्र छवई ने मीडिया से कहा कि कवर्धा कलेक्टोरेट को उड़ाने का धमकीभरा मेल आया है।

इसके बाद पूरे परिसर को सिक्योर किया गया है तथा बम निरोधक दस्ता जांच कर रहा है। कलेक्टोरेट तथा इससे बिलकुल जुड़े कुछ हिस्से को एहतियातन खाली करवा लिया गया है। यह भी बताया गया कि धमकी कश्मीर के मेल आईडी से आई है, लेकिन इसके तार तमिलनाडु तक जुड़े हुए हैं

धमकी में कहा गया है कि यह हमला तमिलनाडु से ध्यान हटाकर छत्तीसगढ़ की ओर मोड़ने की एक सुनियोजित साजिश का हिस्सा है। मेल के अनुसार, यह साजिश अंतरराष्ट्रीय संगठन कार्टेल और तमिलनाडु के कुछ भ्रष्ट अधिकारियों ने रची है] जिसमें आरएक्स-एस गैलीलियो रिमोट कंट्रोल सिस्टम के जरिए विस्फोट को अंजाम देने की बात कही गई है।