नाबालिग कबड्डी खिलाड़ी ने Instagram पर लाइव आकर लगाई फांसी, सुसाइड Video वायरल

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के नाबालिग कबड्डी खिलाड़ी ने बिलासपुर पहुंच कर इंस्टाग्राम पर लाइव आकर फांसी लगा लिया। नाबालिग कबड्डी खिलाड़ी पहले लाइव आया और उसके बाद फांसी का फंदा तैयार किया। फिर आत्मह्त्या कर ली।

दरअसल, शुक्रवार को दोपहर बाद इंस्टाग्राम पर लाइव सुसाइड का वीडियो वायरल हुआ। जिसमे दुर्ग जिले के कुम्हारी का निवासी नाबालिग कबड्डी खिलाड़ी ने बिलासपुर पहुंच कर इंस्टाग्राम पर लाइव आकर पहले फांसी का फंदा तैयार किया। फिर उस पर झूल गया। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

पता चला कि युवक दुर्ग जिले के कुम्हारी थाना क्षेत्र के जांजगिरी गांव का रहने वाला है। 15 अप्रैल को कबड्डी खेलने जाने की बात कहकर घर से निकला था। तीन दिनों तक वह घर नहीं पहुंचा। माता-पिता की चिंता बढ़ी तो शुक्रवार से उसकी तलाश शुरू की। दोस्तों से पूछताछ कर रहे थे कि अचानक एक दोस्त ने साढ़े 12 बजे इंस्टाग्राम लाइव वीडियो परिजन को दिखाया। परिजन तत्काल कुम्हारी थाना पहुंचे।

उन्होंने पुलिस को पूरी बात बताई। लोकेशन ट्रेस करने पर 17 अप्रैल को उसका लास्ट लोकेशन तोरवा देवरीखुर्द मिला। घटना की सूचना तोरवा पुलिस को दी और परिजन को बिलासपुर भेजा। पिता ने भी अपने रिश्तेदार के साथ पूरे दिन तोरवा पुलिस के साथ वीडियो में दिख रहे टावर वाले लोकेशन पर उसकी तलाश की, लेकिन नाबालिग का कहीं कुछ पता नहीं चला। इसके बाद सिरगिट्टी के फदहाखार जंगल और सरकंडा के आसपास भी नाबालिग की तलाश शुरू हुई| बिलासपुर जिले के सोरवा थाना क्षेत्र के जंगल में करीब 10 किलोमीटर के दायरे में शव को बरामद किया गया।

पिता बोले- घर पर सब सामान्य था

नाबालिग के पिता ने बताया कि उनका 17 वर्षीय बेटा घर पर एकदम सामान्य था। बीते सप्ताह से ऐसी कोई बात नहीं हुई, जिससे लगे कि बेटा परेशान है। वह 12वीं का छात्र है, हाल ही में उसने अपना जन्मदिन मनाया था। वह कबड्डी खेलने व बैंड बजाने कभी-कभी जाता था। ऐसे कामों के लिए वह दो दिन घर से पहले भी बाहर रह चुका है