CG Weather Update: धूप-उमस, आंधी, बिजली और यलो अलर्ट, जानिए कैसा रहेगा छत्तीसगढ़ में मौसम का हाल

CG Weather Update: छत्तीसगढ़ में गर्मी ने फिर से अपने तीखे तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं. राजनांदगांव, बिलासपुर और रायपुर जैसे जिलों में पारा 40 डिग्री के पार पहुंच गया है. वहीं, दूसरी ओर बस्तर संभाग के जिलों में अंधड़ और गरज-चमक के साथ हल्की बारिश की संभावना जताई गई है. मौसम विभाग ने यहां 20 अप्रैल तक यलो अलर्ट जारी किया है.आइये जानते हैं कैसा रहेगा छत्तीसगढ़ में मौसम का हाल.
मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि अगले पांच दिनों तक रायपुर, बिलासपुर और दुर्ग संभाग के जिलों में दिन के तापमान में 2 से 4 डिग्री की वृद्धि हो सकती है. इसका सीधा असर लोगों पर पड़ेगा. दोपहर के समय घर से बाहर निकलने वालों को लू और हीट स्ट्रोक का खतरा बना रहेगा.
राजधानी रायपुर में आज यानि शुक्रवार को मौसम विभाग ने रायपुर का अधिकतम तापमान 40 डिग्री और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री के आस-पास रहने की संभावना जताई है. शाम के समय हल्के बादलों देखे जा सकते हैं, लेकिन इससे गर्मी में कोई विशेष राहत नहीं मिलेगी.
जहां पूरे प्रदेश में तापमान बढ़ रहा है, वहीं बस्तर संभाग के जिलों में वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के कारण मौसम का मिजाज बदला हुआ है. मौसम विभाग ने यहां बस्तर, कोंडागांव, नारायणपुर, कांकेर, बीजापुर, सुकमा और दंतेवाड़ा जिलों में अंधड़ और गरज-चमक के साथ हल्की बारिश की संभावना जताई है.
गुरुवार को सबसे अधिक तापमान राजनांदगांव में रिकॉर्ड किया गया. यहां दिन का अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया, जो इस सीजन का अब तक का सबसे ऊंचा तापमान है. रात का न्यूनतम तापमान भी 25.5 डिग्री रहा, जिससे लोगों को रात में भी गर्मी और उमस का सामना करना पड़ा. मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले पांच दिनों में दुर्ग संभाग के जिलों में तापमान में और अधिक बढ़ोतरी की संभावना है. लगातार तेज धूप और गर्म हवाओं के चलते लू का खतरा भी बढ़ रहा है.
राजधानी रायपुर में भी दिन और रात दोनों समय गर्मी से राहत नहीं मिल रही है. गुरुवार को दिन का तापमान 39.2 डिग्री दर्ज किया गया, जबकि रात का तापमान 26.2 डिग्री रहा,
बिलासपुर में भी तापमान तेजी से ऊपर चढ़ रहा है. बुधवार को जहां तापमान 38.3 डिग्री था, वहीं गुरुवार को यह बढ़कर 40.3 डिग्री पर पहुंच गया. मौसम पूरी तरह साफ रहा, जिससे धूप तीव्र और सीधी पड़ती रही. रात का तापमान भी यहां 23.4 डिग्री रिकॉर्ड किया गया, जिससे रात में भी गर्माहट बनी रही.
सरगुजा संभाग के जिले फिलहाल बाकी प्रदेश के मुकाबले कुछ राहत में हैं. गुरुवार को अंबिकापुर में अधिकतम तापमान 35.8 डिग्री रहा, जो सामान्य से 1 डिग्री कम था. वहीं न्यूनतम तापमान 20.9 डिग्री रिकॉर्ड किया गया, जो सामान्य से 0.5 डिग्री कम रहा.
हालांकि मौसम विभाग ने यहां भी अगले कुछ दिनों में मौसम के बदलाव की संभावना जताई है. बलरामपुर और जशपुर जिलों में आज अंधड़ के साथ हल्की बारिश की संभावना है.
मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, एक ट्रफ लाइन पूर्वी मध्यप्रदेश से होकर उत्तर छत्तीसगढ़, झारखंड, पश्चिम बंगाल, बांग्लादेश होते हुए असम तक फैली हुई है. इस सिस्टम के कारण समुद्र से नमी आ रही है, जो गरज-चमक और बारिश का कारण बन रही है.CG Weather Update: छत्तीसगढ़ में धूप-उमस और यलो अलर्ट, जानिए कैसा रहेगा छत्तीसगढ़ में मौसम का हाल|