कांग्रेस नेता की मौत होने पर बवाल, बीजेपी नेता पर हत्या का आरोप

कोंडागांव। जिले में दर्दनाक हादसे के बाद राजनीतिक तनाव चरम पर पहुंच गया जब बीजेपी नेता की कार की टक्कर से कांग्रेस नेता की मौत हो गई। इस घटना से आक्रोशित कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने शव को हाइवे पर रखकर जोरदार प्रदर्शन किया और बीजेपी नेता के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग कर रहे हैं। जानकारी के अनुसार मृतक कांग्रेस नेता भाजपा नेता की तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी।
हादसे में मौके पर ही उनकी मौत हो गई। घटना के बाद से ही क्षेत्र में राजनीतिक माहौल गर्म है। हादसे के बाद गुस्साए कांग्रेसियों ने कोण्डागांव-नारायणपुर नेशनल हाईवे पर शव रखकर चक्का जाम किया और बीजेपी नेता की गिरफ्तारी व एफआईआर दर्ज करने की मांग कर रहे हैं। प्रदर्शन में बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता और स्थानीय लोग शामिल हैं।
पूर्व मंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता मोहन मरकाम भी मौके पर पहुंचे और पीडि़त परिवार को न्याय दिलाने की बात कही। प्रदर्शन के दौरान पुलिस-प्रशासन ने प्रदर्शनकारियों को समझाने का प्रयास किया लेकिन प्रदर्शनकारी एफआईआर दर्ज होने तक आंदोलन खत्म न करने की बात पर अड़े हुए हैं।