34 किलो गांजा के साथ मोटरसाइकिल में धराया 20 वर्षीय युवक, लगभग 5 लाख कीमत का है गांजा


बलोदा बाज़ार| जिले में ‘ऑपरेशन विश्वास’ के तहत थाना कोतवाली पुलिस द्वारा असामाजिक तत्वों, अवैध महुआ शराब बनाने वाले, जुआ सट्टा एवं अवैध मादक पदार्थ गांजा की तस्करी करने वालो की धरपकड़ कर कार्यवाही लगातार जारी है। इसी क्रम में अवैध मादक पदार्थ गांजा की तस्करी कर उसे बिक्री करने वाले 1 आरोपी को पकड़ा गया है।
जिले में गांजे की ख़रीदी बिक्री जोरो शोरों से चल रही है। हर बार पुलिस के हाथ में अनेक आरोपी आते हैं पर इन सब के पीछे का मास्टरमाइंड अब भी पुलिस के हाथों में नहीं आ रहा है। दिनांक 19 अप्रैल दिन शनिवार को पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि भारी मात्र में गांजे की तस्करी मोटरसाइकिल के माध्यम से की जा रही है।
सूचना प्राप्त होते ही पुलिस टीम द्वारा कृषि उपज मंडी के पास पनगांव-खैंदा रोड में घेराबंदी कर बिक्री करने के लिए मोटरसाइकिल के माध्यम से गांजा ले जाते एक आरोपी को गिरफ्त में लिया गया।युवक की मोटरसाइकिल का निरीक्षण करने पर आरोपी द्वारा पीछे सीट में रबर तार से बांधा हुआ दो प्लास्टिक बोरी में अलग-अलग पैकेट बना हुआ मादक पदार्थ गांजा मिला।
गांजा के विधिवत तौल करने पर 34 किलोग्राम गांजा होना पाया गया। प्राप्त गांजे का बाजार मूल्य करीब 4,76,000 रुपये है। आरोपी की स्प्लेंडर मोटरसाइकिल भी जप्त कर ली गई है। आरोपी का नाम आकाश कुर्रे है। उम्र 20 वर्ष निवासी खोरसी नाला ग्राम पनगांव।
अक्सर गांजे की इस प्रकार खुली तस्करी करते मोटरसाइकिल में युवा ही गिरफ्तार होते हैं। इस बात से अंदाजा लगाया जा सकता है कि इस काम को करने के लिए अच्छी मोटी रकम का लालच युवाओं को किसी गिरोह द्वारा दिया जा रहा है। छेत्र के युवाओं को अगर इन गलत कर्मों में जाने से रोकना है तो इन युवाओं की तस्करी करने में किन मुख्य गांजा तस्करों का हाथ है इस गुत्थी जल्द से जल्द सुलझाना अतिआवश्यक हो गया है।