गैस सिलेंडर की कालाबाजारी, अवैध तरीके से गैस सिलेंडर में रिफिलिंग करते 2 आरोपी गिरफ्तार


रायपुर। अवैध तरीके से गैस सिलेंडर में रिफिलिंग करते पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से अवैध रूप से गैस सिलेण्डरों में गैस रिफिलिंग करते अलग – अलग कंपनियों के कुल 12 नग घरेलू/कमर्शियल गैस सिलेण्डर, 01 नग गैस सिलेण्डर पाईप, 55 नग नोजल कैप, 23 नग गैस रिफिलिंग पाईप, गैस कार्ड, नगदी रकम 15,300 रूपये तथा घटना से संबंधित मोटर सायकल क्रमांक सी जी 04 के क्यु 4944 एवं एक्टीवा क्रमांक सीजी 04 डी डी 7692 जुमला कीमती लगभग 1,50,000 रुपए पुलिस ने जब्त किया है। आरोपियों के खिलाफ धारा 3, 7 आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 का अपराध पंजीबद्ध कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट की टीम को सूचना प्राप्त हुई कि थाना मुजगहन क्षेत्रांतर्गत कांदुल स्थित भारत गैस गोडाउन के सामने नाला तरफ कुछ व्यक्ति अवैध रूप से घरेलु एवं कमर्शियल गैस सिलेण्डरों के गैस रिफिलिंग करके अधिक दामों में विक्रय कर रहे है। जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना मुजगहन पुलिस की संयुक्त टीम को सूचना की तस्दीक कर आवश्यक कार्यवाही करने निर्देशित किया गया। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में टीम के सदस्यों द्वारा उक्त स्थान पर जाकर रेड कार्रवाई की गई।