12.30 बजे शुरू होगी कांग्रेस की बैठक, संविधान बचाओं अभियान की होगी शुरूआत


रायपुर। कांग्रेस प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक आज दोपहर 12:30 बजे कांग्रेस प्रदेश कार्यालय, राजीव भवन में आयोजित की जाएगी। बैठक में प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, कांग्रेस के सह प्रभारी विजय जांगिड, जरिता लेटफ्लांग, एस. संपत सहित कार्यकारिणी के अन्य सदस्य उपस्थित रहेंगे। इस बैठक में आगामी रणनीतियों पर विस्तार से चर्चा की जाएगी और आने वाले कार्यक्रमों के लिए कार्ययोजना तैयार की जाएगी।
कांग्रेस आज से संविधान बचाओ अभियान की शुरुआत कर रही है, जिसकी शुरुआत प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक से होगी. यह अभियान 30 मई तक चलाया जाएगा, जिसमें विभिन्न चरणों में जनजागरण कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. 25 से 30 अप्रैल तक राज्य स्तरीय रैलियां, 3 से 10 मई तक जिला स्तरीय रैलियां और 11 से 17 मई तक विधानसभा स्तरीय रैलियां निकाली जाएंगी.
अभियान के अंतिम चरण में 20 से 30 मई तक घर-घर संपर्क किया जाएगा, जिसका उद्देश्य संविधान की रक्षा और आम जनता में जागरूकता फैलाना है.