तेल माफिया सक्रिय : हाईवे किनारे टैंकरों से निकाल रहे पेट्रोल-डीजल

petrol

रायपुर । रायपुर के मंदिर हसौद इलाके में पेट्रोल-डीजल-एथेनॉल बेचने वाले सक्रिय हैं। 4 दिन पहले एसएसपी के निर्देश पर एसपी विवेक शुक्ला ने तेल माफिया के ठिकानों पर दबिश दी थी। इसमें 4 आरोपियों को पकड़ा था। इन आरोपियों से 21 लाख रुपए का पेट्रोल-डीजल-एथेनॉल जब्त किया।

इस कार्रवाई का तेल माफिया पर कोई असर नहीं पड़ा है। चर्चा है कि, ये आरोपी खाद्य विभाग के रिटायर्ड अफसर के ही सरंक्षण में कारोबार कर रहे हैं। खाद्य अफसर ने इन आरोपियों की मुलाकात राजनेताओं से भी करवा दी है। रायपुर पुलिस की कार्रवाई के बाद भी खुलेआम पेट्रोल-डीजल-एथेनॉल ऑयल देने का वादा सिंडिकेट के सदस्य कर रहे हैं।

रायपुर जिले का मंदिर हसौद थाना क्षेत्र तेल माफिया का गढ़ है। इस इलाके में उमरिया, राजीव नगर, गुजरा, और थाना से 20 कदम की दूरी पर ऑयल टैंकरों से तेल निकालने का खेल चलता है। पुलिस ने 20 अप्रैल को यहां दबिश दी।