होटल के स्वीमिंग पुल में मिली मैनेजर की लाश

lash

बिलासपुर। बिलासपुर में हैदराबाद के मैनेजर की लाश होटल के स्वीमिंग पुल में मिली है। वो अपनी कंपनी के टूर पर छत्तीसगढ़ आए थे। इस दौरान रेड डायमंड होटल में ठहरे थे, जहां शुक्रवार की रात स्वीमिंग पुल में नहाते समय पानी में डूब गए, जिससे उनकी मौत हो गई। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। घटना तोरवा थाना क्षेत्र की है।

हैदराबाद के रहने वाले मोहम्मद फारूख (54) एग्रो कंपनी में मार्केटिंग डिपार्टमेंट में मैनेजर थे। 24 अप्रैल को क्लाइंट विजिट के सिलसिले में बिलासपुर आए थे। दिन भर काम निपटाने के बाद मोहम्मद फारूख देर शाम होटल पहुंचे। जहां अपने रूम नंबर 211 में चेक इन करने के बाद नहाने के लिए होटल परिसर में बने स्वीमिंग पुल गए। इस दौरान वो स्वीमिंग पुल में नहा रहे थे।

काफी देर तक वो पानी में ही डूबे रहे, तब कर्मचारियों ने स्वीमिंग पुल में जाकर देखा। तब उसकी लाश पानी में तैर रही थी। थाना प्रभारी व एसआई कमलनारायण शर्मा ने बताया कि इस घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। इस दौरान उनके मोबाइल सहित अन्य दस्तावेजों की जांच की गई, जिसके बाद उनके परिजन को घटना की जानकारी दी गई। परिजन बिलासपुर पहुंचे, तब उनकी मौजूदगी में शव का पंचनामा और पोस्टमार्टम कराया गया। परिजन शव को लेकर हैदराबाद के लिए रवाना हो गए हैं।