फुटपाथ में बियर बोतलें सजाने वालों की तलाश में पुलिस, दहशत फ़ैलाने के आरोप


दुर्ग। भिलाई में छावनी थाना अंतर्गत परशुराम चौक के पास नशेडिय़ों ने देर रात सड़क के किनारे बड़ी संख्या में बियर की खाली बोतलों को रखकर सड़क को सजा दिया। अब ये वीडियो सोशल मीडिय में वायर हो रहा है। पुलिस ने बोतलों को तो हटा दिया है, लेकिन अब आरोपियों की तलाश जारी है।
सड़क किनारे लगे पेवर ब्लॉक के ऊपर एक लाइन से बीयर की बड़ी संख्या जो बोतलें रखी गई हैं वो खुर्सीपार थाने से महज एक से डेढ़ किलोमीटर और छावनी सीएसपी कार्यालय से एक किलोमीटर की दूरी पर है। यहां दो दिन पहले रात में कुछ लोगों ने देखा कि सड़क को “बियर मार्ग” बना दिया गया।
इससे पहले की पुलिस वहां पहुंचती और बोतलों को हटाती लोगों ने उसकी तस्वीर और वीडियो बना लिया। अब वही तस्वीर और वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। पुलिस का कहना है कि ये हरकत बदमाश किस्म के लड़कों द्वारा किया गया है। उन्होंने देर रात जानबूझकर शराब की बोतलें इस तरह सजाई हैं। ऐसा उनके द्वारा भय का माहौल बनाने के लिए किया जा रहा है या फिर लोगों में झगड़ा कराने की नियत से किया जा रहा है।
पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है। इसके लिए सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं। जिससे की संदिग्धों की पहचान की जा सके। पुलिस ने इस संबंध में कुछ संदिग्धों को भी उठाया है।