गर्लफ्रेंड को स्मार्टफोन गिफ्ट देने युवक ने शराब दुकान में की चोरी


बिलासपुर। शहर की एक प्रीमियम शराब दुकान में हुई चोरी का खुलासा करते हुए तारबाहर थाना पुलिस ने तीन युवकों को गिरफ्तार किया है। पूछताछ के दौरान चोरों ने कबूल किया कि चोरी की वारदात उन्होंने गर्लफ्रेंड की मांग पूरी करने के लिए अंजाम दिया था।
जानकारी के अनुसार, कुछ दिन पहले शहर की एक शासकीय प्रीमियम वाइन शॉप में चोरी की घटना सामने आई थी। आरोपियों ने दुकान की फॉल सीलिंग काटकर अंदर घुसने का रास्ता बनाया और गल्ले में रखे करीब 97,800 रुपए नकद लेकर फरार हो गए थे। पुलिस द्वारा जांच के दौरान मौके से मिले सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपियों की पहचान की गई और उन्हें धरदबोचा गया। पूछताछ में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है।
मुख्य आरोपी ने बताया कि उसने अपनी गर्लफ्रेंड को मोबाइल गिफ्ट करने के लिए दोस्तों के साथ मिलकर इस चोरी की योजना बनाई थी। चोरी के पैसों से खरीदे गए मोबाइल फोन को भी पुलिस ने जब्त कर लिया है। तीनों आरोपियों के खिलाफ विधिवत मामला दर्ज कर उन्हें कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।